Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 17, 2025, 19:43 IST

Indian Of The Year 2024 Awards: सीएनएन-न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर के 14वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इसका मकसद उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अहम योगदान देकर देश पर प्रभाव छोड़ा है. इस खास मंच पर इस…और पढ़ें

श्रद्धा कपूर अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं.

हाइलाइट्स

  • श्रद्धा कपूर ने CNN-News18 इंडियन ऑफ द ईयर 2024 में फैन फेवरेट अवॉर्ड जीता.
  • हिट फिल्म की कोई रेसिपी नहीं, सफलता भाग्य का खेल.
  • श्रद्धा ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें अपना पिलर बताया.

नई दिल्ली. सीएनएन-न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर के 14वें संस्करण में श्रद्धा कपूर मंच पर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस और अपने खास बॉन्ड पर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया है हिट फिल्मों के लिए एक्टर को क्या करना पड़ता है. क्या मेकर्स के हाथ में सफलता का कोई फंडा है?

इंडियन ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड्स का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिनके विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान ने देश पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है. इस बार मंच पर श्रद्धा कपूर ने शिरकत की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए, जिनका जवाब उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी ब्लॉकबस्ट फिल्म स्त्री 2 के गाने पर डांस भी किया.

‘मेरी वाइफ मेरी है, मुझे उन पर…’, ऐश्वर्या के लिए अभिषेक बच्चन ने कही बड़ी बात, पिता जैसे बनना चाहते हैं एक्टर

श्रद्धा कपूर ने फैंस को लेकर कही बड़ी बात
मेरी पूरी जर्नी में जो प्यार और जो साथ मेरे दोस्तों और मेरे चाहने वालों का मिला है, उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. कुछ खास फैंस हैं जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं और मेरे लिए वो पिलर बने हुए हैं. जो फिल्में मैंने की है उनसे जो मुझे प्यार मिला है, मेरे फैन क्लब जो मुझसे जुड़ते हैं, उनके साथ अब एक खास रिश्ता बन गया है. मैं जो कुछ भी फैंस के प्यार की वजह से हूं. वो मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं. इस मुकाम पर आकर मैं सीएनएन न्यूज 18 को भी धन्यवाद देना चाहूंगी. आपका ये प्यार मेरे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है.’

हिट की रेसिपी का किया खुलासा
मंच पर श्रद्धा कपूर से सवाल किया गया कि आखिर मेकर्स या एक्टर्स के लिए हिट फिल्मों की क्या रेसिपी है? खासतौर पर आपके लिए. इस सवाल के जवाब में श्रद्धा कपूर ने बताया, ‘ सच बताऊं तो मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. जिनमें मुझे मेरा कॉन्फिडेंस पहचानने में मदद मिली. खासतौर पर जिन लड़कियों ने मेरी जर्नी देखी वो जानती हैं कि मैंने कहां से शुरू किया है. स्त्री की अपार सफलता की बात करूं तो मुझे नहीं लगता है कि किसी के पास फिल्म को हिट कराने की रेसिपी हो. कोई नहीं जानता कि फिल्म का रिस्पॉन्स कैसा रहने वाला है. ये किसी के हाथ में नहीं. मेरे लिए स्त्री 2 एक यादगार फिल्म बन गई है.’

बता दें कि इस साल के नामांकित शख्सियतों में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, पीआर श्रीजेश, क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना, श्रद्धा कपूर, विजय सेतुपति, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, निखिल कामत, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल, समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुईं.

homeentertainment

श्रद्धा कपूर ने जीता फैन फेवरेट अवॉर्ड, फिल्में हिट होने के फंडे का भी किया खु

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18