Source :- NEWS18
नई दिल्ली: अगर नौसिखिए एक्टर को डेब्यू फिल्म में श्रीदेवी के अपोजिट लीड रोल मिल जाए, तो वह सपने सच होने जैसी बात होती थी. ऐसा मौका यश चोपड़ा ने अपनी यादगार फिल्म ‘लम्हे’ में एक नए-नवेले एक्टर को दिया था, जो 80 के दौर का मशहूर मॉडल था. बिग ब्रेक से लगा कि वे जल्द ही स्टारडम पा लेंगे, लेकिन उनके साथ एकदम उल्टा हुआ. (फोटो साभार: Instagram)

हम फिल्म ‘लम्हे’ में श्रीदेवी के पति सिद्धार्थ कुमार का रोल निभाने वाले दीपिका मल्होत्रा की बात कर रहे हैं, जिन्हें आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के टक्कर का माना जा रहा था, लेकिन फिल्म में उनके एक डायलॉग का इतना मजाक उड़ा कि उनके हाथ से सनी देओल की ‘डर’, सलमान खान की ‘सूर्यवंशी’, राहुल रॉय की ‘जुनून’ निकल गई. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

फिल्म ‘लम्हे’ में श्रीदेवी के अलावा अनिल कपूर, अनुपम खेर, वहीदा रहमान ने भी अहम रोल निभाया था. श्रीदेवी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई, जिसके चलते फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए, लेकिन न फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल पाई और न ही दीपक मल्होत्रा की एक्टिंग. (फोटो साभार: IMDb)

यश चोपड़ा ने फिर क्यों दीपक मल्होत्रा को फिल्म ‘लम्हे’ में अहम रोल दिया? दरअसल, वे 80 के दशक के आखिर में मशहूर मॉडल बनकर उभरे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे ‘विमल’ ब्रांड का चेहरा थे और सबसे महंगे मॉडल भी थे. वे साल 1987 में 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे. इसी दौर में उन्हें यश चोपड़ा ने एप्रोच किया. (फोटो साभार: IMDb)

श्रीदेवी ने फिल्म ‘लम्हे’ में डबल रोल निभाया था. वे मां-बेटी पल्लवी और पूजा के किरदार में दिखी थीं. दीपक मल्होत्रा को फिल्म में पल्लवी के लवर के रूप में दिखाया गया था, जो बाद में उनके पति बन जाते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘लम्हे’ में बाकी सितारों की एक्टिंग की तारीफ हुई, लेकिन दीपक मल्होत्रा को अपने खराब स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वे एक्टिंग में फिसड्डी साबित हुए. (फोटो साभार: IMDb)

दीपक मल्होत्रा की इतनी बुराई, उनके एक सीन की वजह से हुई, जिसमें वे बिस्तर में बेहोश पड़ी श्रीदेवी को पल्लो-पल्लो पुकार कर जगाने की कोशिश कर रहे हैं. दीपका का यूं ‘पल्लो-पल्लो’ कहना, लोगों के कई मीम्स और मजाक का हिस्सा बन गए. उस सीन पर आज बहुत मीम्स बनते हैं. दीपक को ‘डर’, ‘जुनून’ और ‘सूर्यवंशी’, ‘बेखुदी’ जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन ‘लम्हे’ में उनकी एक्टिंग ने सब चौपट कर दिया. 1993 आते-आते उनके पास एक भी फिल्म नहीं बची. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

दीपक मल्होत्रा ने उस साल सिनेमा छोड़ दिया और अमेरिका जाकर बस गए, जहां उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिले. वे ‘लम्हे’ के अलावा एक और फिल्म में नजर आए थे, जिसका नाम है- ‘तेजस्विनी’ है. दीपक ने न्यूयॉर्क जाकर अपना नाम ‘डिनो मार्टेली’ रख लिया. उन्होंने इंजीनियरिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई भी की है. वे बिजनेस कर रहे हैं. उन्होंने लुबना एडम से शादी कर ली थी. (फोटो साभार: IMDb)
SOURCE : NEWS18