Source :- NEWS18
नई दिल्ली. राहुल सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म नमक थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. अपने बचपन में ही बड़े बड़े स्टार के साथ हिट दे चुका ये एक्टर बड़ा होकर एक्टर की बजाय म्यूजिशियन बन गया. विदेशों में इस एक्टर का जलवा था.
बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े स्टार हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही की थी. इनमें श्रीदेवी, रेखा, पद्मिनी कोल्हापुरे, ऋषि कपूर और ऋतिक रोशन जैसे स्टार स्टार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर ही अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन रिंकू सिंह ने तो बचपन में लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया लेकिन जब एक्टर बनने का मौका आया तो उनका करियर ठप हो गया.
महज 3 साल की उम्र में की थी शुरुआत
राहुल सिंह ने अपने करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में की थी. अपने करियर में उन्होंने श्रीदेवी, जितेंद्र, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, प्राण, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और संजीव कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन उन्हें हमेशा अफसोस रहा कि वह कभी अपने फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं कर पाए.
मशहूर चाइल्ड एक्टर मास्टर रिंकू उर्फ रिंकू सिंह ने महज 3 साल की उम्र में ही ढेर सारी फिल्मों में काम किया था. दुनिया, खुदगर्ज, तोहफा, तीसरा किनारा जैसी शानदार फिल्मों में वह मास्टर रिंकू के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे थे. बचपन में ही वह स्टार्स के दिलों पर राज करने लगे थे. उन्हें ढेर सारे रोल मिले और हर रोल को उन्होंने दिल से निभाया.लेकिन बड़े होकर राहुल सिंह ने एक्टिंग की बजाय बॉलीवुड में कैमरे के पीछे काम करने का मन बना लिया था.
बता दें कि फिल्म नमक में काम करने के बाद उन्होंने स्टोरी स्क्रीन राइटर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने करीना कपूर, तुषार कपूर के लीड रोल से सजी फिल्म क्या लव स्टोरी है के लिए स्क्रीन राइटिंग की. फिल्म में राहुल सिंह ने छोटा सा रोल निभाया था. इसके बाद वह संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ गए.फिर 2019 में राहुल सिंह ने मॉरीशस में एक इंटरनेशनल म्यूजिक अलबम डायरेक्ट किया.
SOURCE : NEWS18