Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम

R Sridhar: भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को श्रीलंका के पुरुष और महिला नेशनल क्रिकेटर्स के 10 दिनों का फील्डिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने दी है। फील्डिंग का ये खास कार्यक्रम 7 मई से शुरू होगा। इसमें पुरुष और महिला नेशनल टीमें, प्रीमियर क्लब खिलाड़ी, नेशनल अंडर-19 टीम और महिला-ए टीम भी शामिल होंगी।

आर श्रीधर के पास है अनुभव

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि BCCI लेवल 3 क्वालिफाइड कोच श्रीधर के पास काफी अनुभव है, उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से अधिक इंटरनेशनल मैचों में भारत के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया है। वह श्रीलंका की नेशनल टीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अन्य के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

आर श्रीधर भारत के लिए भले ही एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए। लेकिन उन्होंने 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 91 विकेट हासिल किए और 574 रन भी बनाए। वहीं, 15 लिस्ट-ए मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंकाई महिला टीम ट्राई सीरीज में ले रही हिस्सा

श्रीलंकाई महिला टीम इस समय ट्राई सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के साथ हिस्सा ले रही है। ये सीरीज 11 मई को समाप्त होगी। ऐसे में श्रीलंका महिला टीम फील्डिंग कार्यक्रम के केवल एक हिस्से ही उपलब्ध हो सकती है।

पहले भी विदेशी कोचों को बुला चुकी है SLC

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पिछले कुछ सालों से अनेक छोटे कार्यक्रम चलाए और विदेशी कोचों को भी आमंत्रित किया। इससे पहले साल 2024 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा को बल्लेबाजी के मानकों को बढ़ाने के लिए बुलाया था। वहीं उन्होंने वसीम अकरम और जोंटी रोड्स की सेवाएं भी ली हैं।

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत गेंदबाजों का बने आसान शिकार, 27 करोड़ लेकर भी अपनी टीम के लिए बन चुके बड़े गुनहगार

क्या मुंबई में भी खलल डालेगी बारिश, ऐसा है मैच के दौरान मौसम का पूर्वानुमान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV