Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 15:29 IST
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के रिश्ते को लेकर अक्सर गलत तरीके से देखा जाता है. लोगों का कहना है कि दोनों के बीच ज्यादा नहीं बनती. एक बार जया ने बताया था कि श्वेता बच्चन के ससुराल जाने के बाद ऐश्वर्या ने उनके खाली…और पढ़ें
जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय के लिए कही थी ये बात
हाइलाइट्स
- जया बच्चन ने ऐश्वर्या को बताया स्ट्रॉन्ग महिला
- श्वेता के ससुराल जाने के बाद ऐश्वर्या ने खालीपन भरा
- अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या को देख खुश हो जाते हैं
मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले साल जुलाई से इस साल फरवरी तक दोनों की तलाक की अफवाहें थीं. कहा जा रहा था जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं. लेकिन आराध्या के एनुअल डे फंक्शन में बच्चन फैमिली एक साथ दिखाई दी. इसके बाद एक पार्टी में भी ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ साथ दिखे. तब जाकर ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहें खत्म हुईं. हालांकि कई लोगों का अब भी मानना है कि बच्चन फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
पिछले 2 सालों से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में कुछ तनाव देखा गया है, खासकर उनकी सास जया बच्चन के साथ. हालांकि, ऐसे भी वक्त आए हैं जब जया ने मीडिया में अपनी बहू की तारीफें की हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी श्वेता बच्चन शादी के बाद घर विदा हुईं और घर में जो खालीपन था, उसे ऐश्वर्या ने फुलफिल किया.
जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को बताया स्ट्रॉन्ग महिला
जया बच्चन एक बार करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में गईं और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात की. जया ने कहा था,”वह बहुत प्यारी हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं. वह खुद एक बड़ी स्टार है और उन्होंने परिवार में बहुत अच्छी तरह से जगह बनाई है. वह एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं और उनमें बहुत गरिमा है.” उन्होंने यह भी कहा कि ऐश्वर्या घर में सभी के साथ बहुत अच्छे से मिलती हैं.
ऐश्वर्या को देख खुश हो जाते हैं अमिताभ बच्चनः जया बच्चन
जया बच्चन ने आगे कहा, “जब हम सब साथ होते हैं, मैंने कभी नहीं देखा कि वह खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं. मुझे यह गुण पसंद है, वह चुपचाप मेरे पीछे खड़ी रहती हैं, सुनती हैं और सब कुछ समझती हैं. हर बार जब ऐश्वर्या दरवाजे से अंदर आती हैं, तो अमिताभ की आंखें खुशी और प्रसन्नता से चमक उठती हैं, और ऐसा लगता है जैसे श्वेता घर पर है.”
About the Author

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18