Source :- KHABAR INDIATV
बेहद खूबसूरत हैं गैविन पैकर्ड की बेटी
गैविन पैकर्ड 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे खूंखार और टॉप विलेन्स में से थे। उन्होंने ‘आंखें’ से लेकर ‘त्रिदेव’, ‘मोहरा’, ‘चमत्कार’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन किया। गैविन पैकर्ड 90s के सबसे फिट कलाकारों में से थे। गैविन एक एक्टर होने के साथ-साथ नेशनल अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर भी थे और उस दौर के कई अभिनेताओं के ट्रेनर भी रहे। पैकर्ड ने संजय दत्त, सुनील दत्त जैसे अभिनेताओं को ट्रेन किया और जबरदस्त फिजीक पाने में मदद की। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कुछ साउथ फिल्मों में भी छोटी लेकिन मजबूत भूमिकाएं निभाईं। अब गैविन तो इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी बेटी जरूर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
चर्चा में कैटरीना संग एरिका का वीडियो
गैविन पैकर्ड की खूबसूरत बेटी एरिका का एक वीडियो इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। इस वीडियो में एरिका बॉलीवुड ब्यूटी कैटरीना कैफ के साथ नजर आ रही हैं। पिंक आउटफिट में दोनों एक बेहद प्यारा सा वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच की बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही है। एरिका ने 3 दिन पहले ही कैटरीना संग ये वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए एरिका और कैटरीना को क्यूट भी बताया।
मॉडल हैं गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका
एरिका की बात करें तो वह नामी मॉडल हैं और कई नामी डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है। एरिका भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है, लेकिन उन्होंने अपने लिए अलग रास्ता चुना। एरिका अपने पिता की तरह अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट उनके जिम और वर्कआउट सेशन वाले वीडियोज से भरा है। एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शो के दौरान अपने स्टंट्स के जरिए उन्होंने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था।
2012 में हुआ गैविन पैकर्ड का निधन
गैविन पैकर्ड के करियर की बात करें तो उन्होंने 1988 में एक मलयालम फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘आर्यन’ थी, जिसमें उन्होंने एक स्थानीय गुंडे की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में छोटे-बड़े रोल में नजर आए। भले ही फिल्मों में गैविन का रोल छोटा होता था, लेकिन कम स्क्रीन टाइम मिलने के बाद भी वह अपने अभिनय के दम पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। वहीं 2012 में गैविन पैकर्ड ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता सांस संबंधी एक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते निधन हो गया। उनकी दो बेटियां एरिका और कैमिली पैकर्ड हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV