Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 29, 2025, 19:57 IST

हिंदी सिनेमा का वो जाना माना विलेन जिन्होंने ‘मोहरा’, ‘सड़क’ और ‘चमत्कार’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से खूब वाहवाही लूटी थी. 47 साल की कम उम्र में उनका निधन हो गया था. अब उनकी बेटी की कैटरीना कैफ संग फोटो व…और पढ़ें

(फोटो साभार :instagram@sanjubaba_world.king)

हाइलाइट्स

  • गैविन पैकर्ड की बेटी की फोटो कैटरीना कैफ संग वायरल.
  • गैविन पैकर्ड ने संजय दत्त और सुनील शेट्टी को ट्रेनिंग दी थी.
  • गैविन पैकर्ड ने ‘मोहरा’, ‘सड़क’ जैसी फिल्मों में काम किया.

नई दिल्ली.एक्टिंग की दुनिया का वो खूंखार विलेन जिसका कद काठी देखकर लीड हीरो भी फिल्मों में सोचने पर मजबूर हो जाते थे. वो कोई और नहीं गौविन पैकर्ड हैं. फिल्मी दुनिया में आना, हिट होना, नाम कमाना और फिर अचानक खो जाना. ऐसा ही कुछ खूंखार विलेन गैविन के साथ हुआ, जिनकी बेटी की फोटो इस वक्त कैटरीना कैफ के साथ वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट तस्‍वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 की कंटेस्टेंट एरिका पैकर्ड के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों में दोनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों काफी मस्ती करती दिख रही हैं.

धर्मेंद्र की हीरोइन, राजकुमार संग आते ही बनी रातोंरात सुपरस्टार, करियर में 1 ही डायरेक्टर के साथ की सारी फिल्में

क्या है एरिका का इस विलेन से रिश्ता
सामने आई इन तस्वीरों को एरिका पैकर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं वैसे बीटीएस टाइप की लड़की नहीं हूं, लेकिन इनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. एरिका का कहना है कि वह आम तौर पर बिहाइंड द सीन मोमेंट में कोई रुचि नहीं रखती, लेकिन कैटरीना से मिलना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा. एरिका पैकर्ड हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं, जिन्होंने 90 के दशक में ‘चमत्कार’, ‘तड़ीपार’, ‘मोहरा’, ‘ये है जलवा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था.गैविन पैकर्ड का साल 2012 में निधन हो गया था.

संजय दत्त और सुनील शेट्टी भी थे मुरीद
गैविन ने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया था. वे नेशनल लेवल के चैम्पियन थे. गैविन की कद काठी के कारण उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा था. लेकिन वह लुक में तो लीड हीरो को भी टक्कर देते थे. गैविन ने ‘सड़क’, ‘मोहरा’, ‘तड़ीपार’, ‘चमत्कार’ जैसी फिल्मों में अपने अंदाज से सभी को इम्प्रेस किया था. इसके अलाव उन्होंने टीवी शो ‘शक्तिमान’, ‘नागराज’ और ‘सिंडरेला’ में भी अपनी एक्टिंग प्रतिभा दिखाई. एक्टिंग के साथ ही गैविन ने संजय दत्त, सुनील शेट्टी और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को भी ट्रेनिंग दी थी.

बता दें कि इनकी बेटी एरिका नामी मॉडल हैं. उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है. यही नहीं, वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं। एक विज्ञापन में वह रणबीर कपूर के साथ भी नजर आई थीं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट किया था. दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे.

homeentertainment

संजय दत्त-सुनील शेट्टी को देता था ट्रेनिंग, लुक में हीरो को देता था मात

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18