Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/kashmirartef_1746370871049_1746370874043.jpgबॉलीवुड के दो दिग्गत एक्टर राजेश खन्ना और संजीव कुमार के बीच अनकही जंग थी। दोनों एक्टर ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की लेकिन खबरों में इनके बीच कोल्ड वॉर की खबरें खूब छपी।

राजेश खन्ना और संजीव कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर्स माने जाते हैं। दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत लगभग साथ में ही की थी। फिल्मी दुनिया के इस सफर में एक सुपरस्टार बन गया और दूसरा अलग और जानदार किरदारों से तारीफें बटोरता रहा। दोनों ने ITA (इंडियन थिएटर असोसिएशन) से जुड़े हुए थे। नाटकों में काम कर रहे थे। एक ही समय के दो टॉप के एक्टर्स लेकिन दोनों के बीच न तो दोस्ती हुई और न ही दुश्मनी। हां, एक दूसरे के व्यवहार से जरूर दिक्कतें होती थीं। इनके बीच की कोल्ड वॉर कभी खुलकर सामने नहीं आई।
संजीव कुमार को घमंडी लगते थे काका
रिपोर्ट के मुताबिक संजीव कुमार को राजेश खन्ना घमंडी लगते थे। दरअसल, ये वो वक्त था जब राजेश खन्ना की जिंदगी में एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू थीं। काका अक्सर उनसे मिलने फिल्मों के सेट पर जाया करते थे। उन दिनों अंजू, संजीव कुमार के साथ फिल्म महंगा सौदा नाम की फिल्म में काम कर रही थीं। हर बार की तरह राजेश खन्ना, अंजू से मिलने सेट पर आते थे, प्रेमिका से मुलाकात करते और चले जाते थे। काका का ये बर्ताव फिल्म के सेट पर किसी को भी पसंद नहीं था। संजीव कुमार इन्हीं कुछ वजहों के चलते उन्हें घमंडी भी समझते थे।
राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड से जुड़ा था संजीव कुमार का नाम
एक और रिपोर्ट के मुताबिक उन दिनों अंजू और संजीव कुमार के बीच अच्छा रिश्ता बन गया था जिससे राजेश खन्ना को दिक्कतें होने लगी थी। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू में बात करते हुए संजीव कुमार के साथ अपने रिश्ते को बेबुनियाद बताया था।
फिर भी साथ में किया काम
राजेश खन्ना और संजीव कुमार के बीच चल इस कोल्ड वॉर के बाद भी दोनों ने जीपी सिप्पी की फिल्म बंधन में साथ काम किया। दोनों एक दूसरे के साथ प्रोफेशनल तारीके से पेश आए। ऐसी भी खबरें थीं कि फिल्म आनंद में अमिताभ बच्चन का किरदार संजीव कुमार निभाने वाले थे। लेकिन राजेश खन्ना ने एक्टर की परफॉरमेंस के डर से वो रोल अमिताभ बच्चन को दिया गया। फिल्म आनंद के दौरान वाली इस घटना को उनकी गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने स्वीकार किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि राजेश खन्ना हमेशा से संजीव कुमार से इनसिक्योर महसूस करते थे। हालांकि, इसके बाद दोनों ने फिल्म आपकी कसम में साथ में काम किया था।
अंतिम विदाई
ऐसी भी खबरें हैं की जब संजीव कुमार का निधन हुआ तो राजेश खन्ना अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग छोड़कर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। एक्टर ने संजीव कुमार के अंतिम विदाई के दौरान कहा था, “मैं अपने प्रिय सहकर्मी को श्रद्धांजलि देने आया हूं। हरिभाई (संजीव कुमार) एक बेहतरीन एक्टर थे, एक एक्टर के एक्टर।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN