Source :- KHABAR INDIATV
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। वहीं 18 जनवरी को टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होते ही फैन हैरान हो गए क्योंकि उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था। फैंस को उम्मीद थी कि सेलेक्टर्स संजू सैमसन को स्क्वाड में जरूर शामिल करेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने इस मुद्दे पर अपनी राय साझा की है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि सुनील गावस्कर हैं।
सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर
टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सैमसन की जगह केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक भी जड़ा था, लेकिन फिर भी संजू को वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। इस पर सुनील गावस्कर ने आगे आकर अपनी निराशा व्यक्त की क्योंकि चयनकर्ताओं ने सैमसन पर ध्यान नहीं दिया।
क्या बोले गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि उसे बाहर रखने का कोई बहाना नहीं है। लेकिन उसे ऋषभ पंत के खिलाफ खड़ा किया गया, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह खेल को बदल सकता है। साथ ही, पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह शायद बेहतर विकेटकीपर हैं, हालांकि वह सैमसन से बेहतर बल्लेबाज नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंत सैमसन से ज्यादा खेल को बदल सकते हैं और यही वजह है कि सैमसन टीम में नहीं चुने गए। लेकिन सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है, उसके लिए सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे सहानुभूति होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: LSG आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान, रेस में सबसे आगे स्टार खिलाड़ी का नाम
विराट कोहली सिर्फ 5 कदम दूर इस खास आंकड़े से, हासिल करते ही बन जाएंगे 7वें भारतीय खिलाड़ी
SOURCE : KHABAR INDIAN TV