Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाया, इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। युसूफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। इस पारी को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, सभी क्रिकेटर्स उनके मुरीद हो गए हैं। मैच खत्म होने के बाद सभी दिग्गजों ने वैभव की तारीफ की है।

सचिन से लेकर युवराज तक हर किसी ने वैभव के लिए लिखी दिल की बात

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वैभव को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने युवा बल्लेबाज के निडर दृष्टिकोण की तारीफ की। सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा कि वैभव का निडर दृष्टिकोण, बैट स्पीड, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे अपने एनर्जी को ट्रांसफर करना यही एक शानदार पारी का नुस्खा था। अंतिम परिणाम 38 गेंदों पर 101 रन।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी वैभव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा कि 14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी, नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना! अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!

अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर यूसुफ पठान ने भी रिएक्शन दिया। पूर्व खिलाड़ी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वैभव सूर्यवंशी को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई। वह अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है। युवाओं के लिए इस फेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। अभी बहुत आगे जाना है, चैंपियन। इसके अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी वैभव की तारीफ की है। 

RR vs GT: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 210 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद देखने लायक था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, व्हील चेयर छोड़ कुछ इस तरह से मनाया जश्न

गुजरात की हार का सबसे बड़ा विलेन, डेब्यू करते ही टीम की कटा दी नाक

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV