Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने अब तक 2 दिनों में महज 3.5 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है। फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन का कलेक्शन 1.90 करोड़ रहा है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 3.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन खास बात ये है कि ये फिल्म बिल्कुल सही समय पर रिलीज हुई है। इन दिनों देश पहलगाम आतंकी हमले का दंश झेल रहा है और गुस्से से आग बबूला है। ऐसे में बीते शुक्रवार को भारतीय सेना की बहादुरी पर बनी इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आई है और अच्छा रिव्यू भी मिला है। इसके बाद भी फिल्म कमाई के मामले में कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। 

क्या है फिल्म की कहानी

डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देओसकर की ये फिल्म दमदार कहानी के साथ रिलीज हुई है। फिल्म में साल 2001 में हुए पार्लियामेंट अटैक के आरोपी गाजी बाबा को ढूंढने और 2 साल बाद उसे मौत के घाट उतारने की कहानी है। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने बहादुरी से बदला लिया था। फिल्म में इमरान हाशमी ने नरेंद्र दुबे नाम के सेना के अधिकारी का किरदार निभाया है। इसके साथ ही साईं ताम्रकार ने लीड हीरोइन का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में एकलव्य तोमर, रॉकी रैना, जोया हुसैन और पुनीत तिवारी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी भी अच्छी है और शानदार रिव्यू मिला है। 

आतंकी हमले के बीच रिलीज हुई फिल्म

बता दें कि ये महज एक इत्तेफाक था कि इमरान हाशमी की ये फिल्म ग्राउंड जीरो आतंकी हमले के बीच रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज से पहले ही कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला बोल दिया और 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से पूरे देश गुस्से से आग बबूला है। इसी बीच इमरान हाशमी की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि कमाई के मामले में ये फिल्म अभी तक मेकर्स को खुश नहीं कर पाई है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म इस हफ्ते अपने कलेक्शन में उछाल दिखा पाती है या नहीं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV