Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की दमदार पारियों की बदौलत मुंबई ने टारगेट हासिल कर लिया। 

हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में हारा 100वां मुकाबला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हारते ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में मैच हारने का शतक पूरा कर लिया है। SRH ने आईपीएल में ये कुल 100वां मुकाबला हारा है, जिसमें सुपर ओवर में भी हारे हुए तीन मुकाबले शामिल हैं। SRH की टीम आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा मैच हारने वाली कुल 8वीं टीम बनी है।

हैदराबाद का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लिए ट्रेविस हेड (जीरो रन) और अभिषेक शर्मा (8 रन) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन (एक रन) भी दमदार खेल नहीं दिखा पाए। नितीश कुमार रेड्डी ने दो रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत टीम 100 रनों के पार पहुंच पाई। उन्होंने 71 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा विल जैक्स ने 22 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। हैदराबाद के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर साबित हुए और मुंबई के बल्लेबाजों के लिए कोई परेशानी खड़ी नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, शहबाज शरीफ को लगाई तगड़ी लताड़

क्या बेंगलुरु और राजस्थान की टीम में होगा बदलाव, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV