Source :- LIVE HINDUSTAN
मोटोरोला का बजट फोन ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है और बड़ी छूट Motorola G45 5G पर मिल रही है। इस डिवाइस को 12000 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

मोटोरोला का पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन Motorola G45 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को Amazon पर शुरू हुई Great Summer Sale के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत और भी कम हो सकती है।
Motorola G45 5G को बड़ी छूट के साथ लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 12 हजार रुपये के करीब रह गई है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इसमें Dual Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे हैं और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा लेयर दी गई है। बजट प्राइस पर यह फोन बढ़िया डील ऑफर कर रहा है।
Moto G45 5G पर खास ऑफर्स
सेल में मोटोरोला स्मार्टफोन को 12,310 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस पर खास बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है और ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में 1000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है। इसके बाद डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस 12 हजार रुपये से कम रह जाएगा।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 11,650 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
ऐसे हैं Moto G45 5G के फीचर्स
मोटोरोला फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Android 14 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट, और IP52 रेटिंग के साथ स्प्लैश रेसिस्टेंट डिजाइन है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN