Source :- LIVE HINDUSTAN

बीते तीन सालों से यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर रूस ने शनिवार को बड़ी घोषणा की है। रूस ने कहा है कि पुतिन बिना किसी शर्त के यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

Jagriti Kumari एएफपीSat, 26 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
समझौते को लेकर अमेरिका की कोशिश ला रही रंग, यूक्रेन जंग पर बिना शर्त बातचीत के लिए माने पुतिन

Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में समझौता कराने को लेकर अमेरिका की कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच शनिवार को इस दिशा में रूस ने एक बड़ा कदम उठाया है। रूस ने कहा है कि वह जंग को लेकर यूक्रेन के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के शांति वार्ता करने के लिए तैयार है। क्रेमलिन ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को एक बैठक में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ को इस बात के लिए सहमति दी है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा, “ट्रंप के दूत विटकॉफ के साथ कल की बातचीत के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने दोहराया है कि रूस बिना किसी पूर्व शर्त के यूक्रेन के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।” पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने पहले भी कई बार यह बात दोहराई है।

पुतिन पर भड़के ट्रंप

इस बीच बीते कई महीनों से संघर्षविराम की कोशिशों में लगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सब्र अब टूटने लगा है। शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम समारोह के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप पुतिन पर भड़के हुए नजर आए। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि उन्हें शक हो रहा है कि पुतिन यूक्रेन जंग को खत्म भी करना चाहते हैं। इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि उन्हें जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है।

ट्रंप ने क्या कहा?

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होकर अमेरिका वापस लौटते पर ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ दिनों में पुतिन आम लोगों के इलाकों, शहरों और कस्बों में मिसाइलों दाग रहे हैं जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।” ट्रंप ने आगे लिखा, “मुझे लगता है कि शायद वह युद्ध को रोकना ही नहीं चाहते हैं, वह सिर्फ मुझे बहला रहे हैं। अब बैंकिंग या अन्य प्रतिबंधों के जरिए ही उनसे निपटना होगा? इतने लोग मर रहे हैं!!!”

ये भी पढ़ें:व्लादिमीर, बंद करो! यूक्रेन पर हुए हमले के बाद टूटा ट्रंप के सब्र का बांध
ये भी पढ़ें:‘क्रीमिया रूस के साथ रहेगा’, यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर क्या बोले ट्रंप
ये भी पढ़ें:वाइट हाउस में तीखी बहस के बाद पहली बार मिले ट्रंप-जेलेंस्की, कैसी रही यह मुलाकात

जेलेंस्की से हुई मुलाकात

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप के अंतिम संस्कार से पहले वेटिकन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से संक्षिप्त मुलाकात की थी। जेलेंस्की के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेंट पीटर बेसिलिका में लगभग 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक और बैठक करने पर सहमति बनाई है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। यह फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद ट्रंप और जेलेंस्की के बीच पहली मुलाकात थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN