Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 18:52 IST

Tara Sutaria New Hairstyle Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इस बार अपने नए लुक से सबका दिल जीत लिया, जिसमें उनका सिग्नेचर नेचुरल मेकअप लुक और नया बॉब हेयरकट नजर आया. एक्ट्रेस अपने शानदार लुक के लिए फेमस …और पढ़ें

तारा सुतारिया का समर लुक

हाइलाइट्स

  • तारा सुतारिया का नया बॉब हेयरकट ट्रेंड में है.
  • गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है तारा का नया लुक.
  • तारा का सिग्नेचर नेचुरल मेकअप और नया हेयरकट सुर्खियों में.

Tara Sutaria New Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने शानदार और ग्लैमरस लुक के लिए जाना जाती हैं. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब सुर्खियां हासिल कर रही हैं. जिसमें वह नए लुक और हेयरस्टाइल में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने सिग्नेचर न्यूनतम ग्लैम ट्रेड से सबका ध्यान खींचा, जिसमें उनका लो-मेंटेनेंस मेकअप लुक और ट्रेंडिंग स्ट्रीक्ड बॉब कट शामिल था. यह नया हेयर ट्रांसफॉर्मेशन Geetanjali Salon और L’Oreal Professionnel Paris की मदद से किया गया.

उनके मेकअप बेस में ड्यूई फिनिश और फुल कवरेज शामिल था. फेस पर ब्रॉन्ज़र लोडेड वॉर्म टोन, कंटूर्ड चीकबोन्स, शार्प जॉलाइन और नोज ब्रिज- सब कुछ हाई प्रिसिजन से अप्लाई किया गया था. आंखों पर हल्का ब्रॉन्ज़ शेड, पतली काली आईलाइनर लाइन और मस्कारा से सजी लंबी पलकों ने उनका लुक और भी निखार दिया.

ये भी पढ़ें- 53 की उम्र में कैसे 25 की लगती हैं Mandira Bedi? इन आसान एक्सरसाइज से बनाएं हैं टोंड Abs, आप भी अंदर करें अपना थुलथुला पेट

चीक्स पर रोज़ ब्लश स्वाइप और इन-बिल्ट ग्लो वाले हाइलाइटर ने लुक को और निखार दिया. तारा सुतारिया ने अपने होंठों पर कैरामेल न्यूड शेड का हाई-पिगमेंट ग्लॉस लगाया था, जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था. जहां तारा का मेकअप शानदार था, वहीं उनका नया हेयरस्टाइल भी कमाल का था.

जहां तक हेयर गेम की बात है, तारा ने मार्केट मूव्स के अनुसार स्टाइल चेंज किया. उनका नया स्ट्रीक्ड बॉब कट इस समर सीज़न का हाई वोल्यूम ट्रेंड बन सकता है. ये पूरा हेयर मेकओवर पोर्टफोलियो L’Oreal Professionnel Paris की ट्रेडमार्क टेक्निक से तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Photos: 6 साल की उम्र में बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की, अब 24 की उम्र में बना लिया इतना बड़ा साम्राज्य, जान लीजिए कौन है ये हसीना

तारा सुतारिया का ये मिनिमलिस्टिक लुक और हाई इम्पैक्ट हेयर ट्रेंड इस बात का संकेत है कि जब भी वो ब्यूटी ट्रेडिंग फ्लोर पर आती हैं, तो चार्ट्स ऊपर ही जाते हैं.

गर्मी के मौसम में आप एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट और खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस स्टाइलिश लुक से आप पार्टी में सभी का ध्यान खींच सकती हैं. तारा सुतारिया का ये सादा लेकिन ग्लैमरस अवतार उनके नए हेयरस्टाइल के साथ और भी शानदार लग रहा है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

समर सीजन के लिए बेस्ट है Tara Sutaria का हेयरस्टाइल, ले सकती हैं इंस्पिरेशन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18