Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/22/1200x900/Ranveer_Singh_Viral_Video_1734872777737_1734872786185.jpgबॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2022 में अपना सेल्फकेयर ब्रांड लॉन्च किया था। अपनी पत्नी के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए रणवीर सिंह ने भी बिजनेस वर्ल्ड में कदम रख दिया है। इस साल नवंबर में उन्होंने अपना प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट ब्रांड लॉन्च किया। बॉलीवुड में एक्टर को पावरहाउस नाम से जाना जाता है। बैंड बाजा बारात के बाद से ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना डेडिकेशन दिखाया है। रणवीर सिंह ने अपने प्रोटीन बार को भारत का पहला प्रोटीन वेफर ब्रांड बताया है। लेकिन बीते हफ्ते उनके एक प्रोडक्ट को अनहेल्दी होने के लिए ट्रोल किया गया।
रणवीर सिंह प्रोटीन बार को लेकर हुए ट्रोल
फिटनेस और न्यूट्रीशन कोच शितिजा दो कि ‘फिट शेफ’ नाम का सोशल मीडिया अकाउंट चलाती हैं, उन्होंने इंटरनेट पर खुलकर रणवीर सिंह के ब्रांड को हिडेन चीजें प्रोटीन बार में इस्तेमाल रने के लिए लताड़ा, जो कि शरीर के लिए हानिकारक हो सकती हैं। उन्होंने अपने वीडियो में एक्टर या फिर उनके ब्रांड का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने रणवीर सिंह की वो प्रोटीन बार पकड़े हुए ब्लर तस्वीर का इस्तेमाल किया। प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए शिजिता ने कहा, “इसे एक बहुत बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी द्वारा प्रमोट किया जाता है, जो कि देखने में इतना अच्छा लगता है कि आप उसकी बेची सारी चीजें खरीद लेंगे।”
समाज के लिए हानिकारक हैं रणवीर सिंह
शिजिता ने कहा, “लेकिन आप उसकी बेची हुई सभी चीजें नहीं खरीदते हैं।” उन्होंने प्रोडक्ट को पलटकर इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों को दिखाया। वह इसमें इस्तेमाल की जाने वाली चीजें देखकर दंग रह गईं, अब लोगों ने भी उन पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वह खुद ये चॉकलेट नहीं खाता है। यह सब पैसा लूटने के तरीके हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- रणवीर खुद ही समाज के लिए हानिकारक है।
पब्लिक ने दिए एक्टर को ऐसे-ऐसे सुझाव
एक सोशल मीडिया यूजर ने बात से सहमत होते हुए कमेंट किया- अगर आप लोगों को ना पता हो तो बता दूं कि रणवीर एक ब्रांड के तौर पर खुद ही बहुत अनहेल्दी है। एक शख्स ने कहा- किसी को भी कोई सामान तब बेचना चाहिए जब वह खुद उसका इस्तेमाल कर रहा हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि रणवीर सिंह के सपोर्ट में आए और उन्होंने फेवर में बातें लिखीं। एक शख्स लिखा- जब सेलेब्रिटीज पान मसाला बेच रहे हैं तो ऐसे में आप उसके प्रोटीन बार पर फोकस करना चाहते हैं जिसमें मैदा मिला हुआ है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN