Source :- LIVE HINDUSTAN

Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से सोमवार को दी जानकारी में कहा गया है कि नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 468.46 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 311 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी कंपनी को हुआ 468 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, फोकस में हैं शेयर

Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से सोमवार को दी जानकारी में कहा गया है कि नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 468.46 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 311 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में एनएलसी इंडिया का नेट प्रॉफिट 114 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 696 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 1093.59 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:इस नवरत्न कंपनी की 2 सब्सिडियरी का जल्द आएगा IPO, अधिकारी बोले- काम शुरू

कंपनी का रेवन्यू में गिरावट

पीएसयू स्टॉक का रेवन्यू मार्च तिमाही में 4034 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3972 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में गिरावट की वजह माइनिंग सेगमेंट का कमजोर प्रदर्शन है। मार्च तिमाही में माइनिंग सेगमेंट से कंपनी को 1963 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2139 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

19 मई को कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी हर एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी फरवरी 2025 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

स्टॉक मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

शेयर बाजार में यह स्टॉक संघर्ष करता नजर आ रहा है। 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में यह स्टॉक 1.54 प्रतिशत टूटा है। भले ही कंपनी का शेयर एक साल में मोटा रिटर्न ना दे पाया हो। लेकिन इसके बाद भी 2 साल में यह स्टॉक 176 प्रतिशत चढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN