Source :- LIVE HINDUSTAN

PAN Card Scam: घोटालेबाज अब नए पैन कार्ड बनवाने को लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एक फर्जी ईमेल में भेजा जा रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि यह आयकर विभाग से है। इस तरह के ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

PAN Card Scam: भारत सरकार ने हाल ही में ने पैन कार्ड को और सिक्योर और स्मूथ बनाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड दिया गया होगा। इस पहल का उद्देश्य कई प्रमुख फीचर्स जैसे – डेटा सिक्योरिटी, क्यूआर कोड इंटीग्रेशन, यूनिफाइड पोर्टल और कई फीचर्स के जरिये टैक्सपेयर का अनुभव को बढ़ाना है।

घोटालेबाज अब नए पैन कार्ड बनवाने को लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एक फर्जी ईमेल में भेजा जा रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि यह आयकर विभाग से है। यह मेल आपसे ऑनलाइन ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहता है। PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) फैक्ट चेक का कहना है कि ये ईमेल पूरी तरह से फेक है। इस तरह के ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पूरे 10,000 रुपये सस्ता हुआ सबसे चमकदार डिस्प्ले, 12GB रैम, 120W चार्जिंग फोन

इन घोटालों से ऐसे रहे सुरक्षित

यदि आपके पास कोई मेल या वेबसाइट आती है जो आयकर विभाग से आने का दावा करती है, तो उसका जवाब देने से बचें।

ऐसे मेल के साथ आने वाले किसी भी अटैचमेंट को न खोलें।

जो लिंक आपको संदेहास्पद लगे उस पर क्लिक न करें।

यदि कोई संदिग्ध दिखने वाला मेल आपसे संवेदनशील जानकारी मांगता है, तो वह डिटेल न भरें।

– यह हमेशा सलाह दी जाती है कि रिपोर्ट को वेबसाइट यूआरएल webmanager@incometax.gov.in पर मेल करें।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के मजे! 699 रुपये वाले प्लान में अब FREE मिलेगा यह पॉपुलर OTT

SOURCE : LIVE HINDUSTAN