Source :- LIVE HINDUSTAN
PAN Card Scam: घोटालेबाज अब नए पैन कार्ड बनवाने को लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एक फर्जी ईमेल में भेजा जा रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि यह आयकर विभाग से है। इस तरह के ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
PAN Card Scam: भारत सरकार ने हाल ही में ने पैन कार्ड को और सिक्योर और स्मूथ बनाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड दिया गया होगा। इस पहल का उद्देश्य कई प्रमुख फीचर्स जैसे – डेटा सिक्योरिटी, क्यूआर कोड इंटीग्रेशन, यूनिफाइड पोर्टल और कई फीचर्स के जरिये टैक्सपेयर का अनुभव को बढ़ाना है।
घोटालेबाज अब नए पैन कार्ड बनवाने को लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एक फर्जी ईमेल में भेजा जा रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि यह आयकर विभाग से है। यह मेल आपसे ऑनलाइन ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहता है। PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) फैक्ट चेक का कहना है कि ये ईमेल पूरी तरह से फेक है। इस तरह के ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
इन घोटालों से ऐसे रहे सुरक्षित
– यदि आपके पास कोई मेल या वेबसाइट आती है जो आयकर विभाग से आने का दावा करती है, तो उसका जवाब देने से बचें।
– ऐसे मेल के साथ आने वाले किसी भी अटैचमेंट को न खोलें।
– जो लिंक आपको संदेहास्पद लगे उस पर क्लिक न करें।
– यदि कोई संदिग्ध दिखने वाला मेल आपसे संवेदनशील जानकारी मांगता है, तो वह डिटेल न भरें।
– यह हमेशा सलाह दी जाती है कि रिपोर्ट को वेबसाइट यूआरएल webmanager@incometax.gov.in पर मेल करें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN