Source :- LIVE HINDUSTAN

भारत में 7 मई को होने वाली इमरजेंसी मॉक ड्रिल से पहले जानें कैसे अपने Android फोन में इमरजेंसी अलर्ट ऑन करें। जानें अलर्ट सिस्टम के फायदे और अलर्ट ओन करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

देश में 7 मई को एक बड़े स्तर पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल होने जा रही है, जिसमें स्मार्टफोन यूजर्स को तेज आवाज वाले अलर्ट नोटिफिकेशन मिल सकते हैं। यह ड्रिल गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) की ओर से आयोजित की जा रही है यह मॉक ड्रिल देशभर में हो रही है। इसलिए देशभर के मोबाइल यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग्स अभी से ऑन कर लें।

क्यों हो रही है यह मॉक ड्रिल?

7 मई की यह मॉक ड्रिल देश की 244 सिविल डिफेंस जिलों में आयोजित की जाएगी। यह ड्रिल हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है।

किस तकनीक से भेजा जाएगा अलर्ट?

इस मॉक ड्रिल में भारत पहली बार अपने 5G पावर्ड सेल ब्रॉडकास्ट इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर सकता है। यह तकनीक पारंपरिक SMS या सामान्य मोबाइल नोटिफिकेशन से अलग है और इसे C-DOT, दूरसंचार विभाग (DoT) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने मिलकर बना रहे हैं।

इस सिस्टम की खास बात यह है कि यह अलर्ट को नेटवर्क ट्रैफिक के बावजूद कई भाषाओं में लाखों फोनों तक कुछ ही सेकंड में पहुंचा सकता है, चाहे डिवाइस डू नॉट डिस्टर्ब मोड में ही क्यों न हो। यह 4G और 5G दोनों नेटवर्क पर काम करता है।

इमरजेंसी अलर्ट के फायदे

इमरजेंसी अलर्ट फुल-स्क्रीन नोटिफिकेशन के रूप में दिखाई देता है। अलर्ट तेज बीप या सायरन टोन के साथ आता है चाहे फोन साइलेंट मोड में ही क्यों न हो। यह अलर्ट आपदा, आतंकवादी हमले, बाढ़, भूकंप या गुमशुदा व्यक्ति जैसी स्थितियों में तुरंत जानकारी देता है।

Android फोन में ऐसे ऑन करें Emergency Alerts

– Settings खोलें

– Safety & Emergency या सीधे Wireless

– Emergency Alerts सर्च करें, उस पर टैप करें और इन ऑप्शन को ऑन करें: Extreme threats, Severe threats, Public safety alerts, Allow Alerts, Alert sound, Override Do Not Disturb

नोट: मेन्यू का नाम ब्रांड के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है (Samsung, Xiaomi, OnePlus आदि)।

आखिर क्यों जरूरी है यह अलर्ट ऑन करना?

किसी भी इमरजेंसी में हर सेकंड कीमती होता है, और यही अलर्ट सिस्टम आपको उस पल में जरूरी कदम उठाने का समय देता है। सरकार की इस मॉक ड्रिल का मकसद जनता को जागरूक करना और तैयार रहना सिखाना है। इसलिए जरूरी है कि आप अभी अपने फोन की Emergency Alerts सेटिंग्स चेक कर लें और उन्हें एक्टिवेट कर दें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN