Source :- LIVE HINDUSTAN

ठंड के मौसम में सुबह देर से जागना, दिन में जब भी समय मिले कंबल डालकर लेट जाना, और किसी भी काम को करने में देरी करना दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है।

healthshots लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों को आलस महसूस होता रहता है (winter laziness)। लोग चाह कर भी बिस्तर नहीं छोड़ पाते और वे आराम करते रहते हैं। सुबह देर से जागना, दिन में जब भी समय मिले कंबल डालकर लेट जाना, और किसी भी काम को करने में देरी करना दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है। लोगों के काम में देरी होने लगती है और आलस उनकी प्रोडक्टिविटी को भी घटा देती है। वहीं शारीरिक रूप से आसक्रिय रहने की वजह से बहुत से लोगों का वजन बढ़ने लगता है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: सर्दियों का आलस कंबल नहीं छोड़ता, तो इन 6 तरीकों से दूर करें विंटर लेज़िनेस

SOURCE : LIVE HINDUSTAN