Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 09:31 IST
Trench Coat Style: कड़ाके की सर्द से भले ही कुछ लोग डरते हैं, लेकिन कुछ लोग सर्दियों के सीजन का जमकर लुफ्त उठाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि स्टाइलिश ट्रेंच कोट के बारे में. इस स्टालिश कोट का आप सर्दियों में …और पढ़ें
दिल्ली: सर्दियों का मौसम फैशन प्रेमियों को खूब भाता है. यह ऐसा समय होता है, जब वह अपने वॉर्डरोब में छुपे सभी स्टाइलिश कपड़ों को बाहर निकालते हैं. ट्रेंच कोट भी उन्हीं में से एक है. जो हमेशा से ठंडे मौसम के दौरन स्टाइलिश और आरामदायक ऑप्शन होता है. इस मौसम में ट्रेंच कोट और भी ज्यादा फेमस हो जाता है. आइए इसे और स्टाइल करने के कुछ खास तरीके जानते हैं, जिससे आप बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी दिखने लगेंगे.
बूट्स के साथ कांबिनेशन
ट्रेंच कोट को अगर आप ब्लैक हाई हील्स, बूट्स या एंकल बूट्स के साथ पहनते हैं तो एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है. बूट्स का सिलेक्शन आपकी ट्रेंच कोट के कलर के अनुसार करें. ताकि पूरा लुक सजा हुआ लगे.
स्वेटर के साथ करें स्टाइल
ट्रेंच कोट के अंदर हल्का रंगीन स्वेटर या क्रॉप टॉप पहनकर आप अपनी सर्दियों को और स्टाइलिश बना सकते हैं. खासकर न्यूट्रल और सॉफ्ट कलर के स्वेटर आपके कोट के साथ बेहतरीन तालमेल बनाएंगे.
मिनिमल एक्सेसरीज को चुने
ट्रेंच कोट के साथ अक्सर ओवररीच एक्सेसरीज से बचें. क्योंकि यह आपके लुक को खराब कर सकता है. एक सिंपल और मिनिमलिस्ट हैंडबैग और स्कार्फ पहनकर आप अपने लुक को निखार सकते हैं. ग्रे या काले रंग का स्कार्फ कोट के साथ परफेक्ट लगता है. इसके अलावा अगर आप कुछ एक्स्ट्रा ट्रेंडी और बोल्ड लुक चाहती हैं, तो अपने कोट के साथ स्टेटमेंट बूट्स पहने. जहां लंबी चीक हाइट बूट के साथ कोट पहनें. इससे एक कूल और फैशनेबल आउटफिट तैयार हो जाता है.
ऑफिस लुक में ऐसे करें स्टाइल
अगर आप ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो आप इस पर कोट को जरूर ट्राई करें. फॉर्मल पर ट्रेंच कोट बेहद स्टाइलिश लगता है. बस इसे स्टाइल करने का तरीका आना चाहिए. अगर आप ऑफिस वेयर में कोट को पहन रहे हैं, तो इसे ड्रेस, क्रॉप टॉप और पेंसिल स्कर्ट के साथ यह बहुत अच्छा लगता है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18