Source :- NEWS18

खंडवा. खंडवा अगर आप ठंडी से बचने के लिए घर के अंदर हीटर जला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. इससे आपकी जान जा सकती है. बंद कमरे में हीटर जलाने से कमरे में गैस भर जाती है और ऑक्सीजन खत्म हो जाता है. इस कारण से दम घुटने से आपको हार्ट अटैक आ सकता है.

दरअसल, घर में हीटर जलाने से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस निकलती है जिसे आपको हार्टअटैक आ सकता है. इस गैस से कई बीमारियां हो सकती हैं. अधिकतर घरों में हीटर जलाये जा रहे हैं. यह खतरे की घंटी है. इससे बच्चे, बूढ़े और युवाओं के लिए लागतार खतरा बना रहेगा.

एक्सपर्ट की राय
आज हम एक एक्सपर्ट डॉक्टर से जानेंगे कि इससे कैसे बचा जाए. डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि  राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत, जिले में कलेक्टर महोदय के द्वारा कोल्ड वेव से बचाव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य आयुक्त मैडम और स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें ठंड के समय कान एवं नाक ढक के रखने, इसके साथ ही घर में चल रहे हीटर को लेकर सावधानी बरतने, घर के खिड़की दरवाजों को खोल कर रखने इत्यादि निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे करें बचाव
कमरा पूरी तरह से पैक न करें जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड इकट्ठी ना हो. हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड रिलीज होती है और उससे दम घुटने की वजह से बड़ा हादसा होने का अंदेशा भी रहता है. कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लकड़ी के जलने से और हीटर के चलने से रिलीज होती है. WHO के मुताबिक, कार्बन मोनो ऑक्साइड का सामान्य स्तर पॉइंट 3.5 PPM होता है. जब यह स्तर 100 से ऊपर हो जाता है तो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है.

प्रभाव पड़ने पर सामान्य लक्षण
कार्बन मोनोऑक्साइड के प्रभाव के जो शुरुआती लक्षण होते हैं उनमें सर दर्द होना, चक्कर आना और जी घबराना होता है. वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में अब शीतलहर चलने लगी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए आग जलाए जा रहे हैं. कई लोग हीटर या ब्लोअर से कमरा गर्म कर रहे हैं. कई घरों में तो पूरा दिन हीटर चलता रहता है. इससे कमरा गर्म रहता है और सर्दी से भी राहत मिलती है लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है. सेहत को इससे गंभीर नुकसान हो सकता है. कई बार तो लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है.

Tags: Health benefit, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Winter season

SOURCE : NEWS 18