Source :- BBC INDIA

सलमान और सैफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

एक घंटा पहले

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात चाकू से हमला हुआ है. हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उनकी टीम ने कहा कि सर्जरी होने के बाद अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं. पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसने के लिए बिल्डिंग की उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की सूरत में इस्तेमाल किया जाता है.

सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के बाद देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. फ़िल्मों से लेकर राजनीति तक से जुड़े लोगों ने इस हमले पर चिंता जताई है.

हाल के समय में ऐसे कई कलाकारों पर हमले हुए हैं और सुरक्षा इंतज़ामों और क़ानून- व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं.

लकीर
लकीर

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के लिए वोट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

सैफ़ अली ख़ान पर हमला

काले हिरण के शिकार मामले में सैफ़ अली ख़ान को कोर्ट ने साल 2018 में दोषमुक्त क़रार दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “घर के अंदर घुस के कोई चाकुओं से हमला कर दे, तो ये वहां की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं. इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटी को ही बीजेपी सुरक्षा नहीं दे सकती, तो एक आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या करें.”

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले पर चिंता ज़ाहिर की है.

उन्होंने कहा, “अभिनेता सैफ़ अली खान पर हमले की ख़बर सुनना बहुत चिंता की बात है. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो. उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.”

सैफ़ अली ख़ान की टीम की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है, “सैफ़ अली ख़ान सर्जरी से बाहर आ चुके हैं और अब खतरे से बाहर हैं. वे फ़िलहाल रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर उनपर नज़र रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.”

कंगना रनौत

कंगना रनौत

इमेज स्रोत, Getty Images

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पिछले साल जून महीने में कहा था कि मोहाली एयरपोर्ट पर सीएआईएसफ़ की महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ा मारा.

कंगना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेक के दौरान सीआईएसएफ़ की कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा और बदसलूकी की.

कंगना लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली आ रही थीं.

कुलविंदर कौर नाम की महिला का कहना है कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान जो बयान दिया था, वो उससे वो नाराज़ हैं.

राघव तिवारी

टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके कलाकार राघव तिवारी पर भी हाल ही में कथित तौर पर एक रोड रेज की घटना के दौरान हमला हुआ था.

राघव तिवारी ने आरोप लगाया कि 30 दिसंबर 2024 को शॉपिंग से लौटने के दौरान घर के पास वो सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान वो एक स्कूटर वाले के सामने आ गए.

राघव ने कहा, “मेरी ग़लती थी, इसलिए मैंने माफ़ी मांग ली और कहा कि लड़ाई थोड़े ही करूंगा. इसी बात पर उसने चाकू निकालकर चलाया. मुझे थप्पड़ भी मारा. मुझे लग गया कि ये कोई गुंडा है. मेरे एक दोस्त ने बीच बचाव किया.”

“उसने मुझे गालियां दीं, लात से मारा. मैंने बचाव में एक डंडा ढूंढकर उसे मारा. डंडा टूट गया तो उसने मुझे लोहे की रॉड से मारा. इससे बहुत ख़ून निकलने लगा.”

सलमान ख़ान

काले हिरण के कथित शिकार के मामले में साल 2018 में पेशी के लिए जोधपुर पहुंच सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

हाल के समय में फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकरों पर हमले हुए हैं, या वो हमलावरों के निशाने पर रहे हैं. इस मामले में फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान का नाम सबसे अहम है.

हाल ही में मुंबई में सलमान ख़ान के घर की खिड़कियों को बुलेटप्रूफ करने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान ख़ान को कथित तौर पर कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

बीते अक्टूबर महीने में भी सलमान ख़ान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर धमकी दी गई थी और उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इसके बदले सलमान ख़ान को माफ़ करने की बात भी कही गई थी.

इस धमकी से भरा एक फ़ोन मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के पास आया था.

पिछले साल अप्रैल महीने में मुंबई में सलमान ख़ान के घर के बाहर गोली भी चलाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने जो चार्जशीट दाख़िल की है, उसमें कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नाम का ज़िक्र है.

दरअसल सलमान ख़ान को बिश्नोई गैंग से ख़तरा साल 1998 के एक मामले से जुड़ा है, जब एक फ़िल्म की शुटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान ख़ान पर लगा था.

बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.

एनटी रामास्वामी

तेलुगू एक्टर एनटी रामास्वामी पर पिछले साल अक्टूबर के महीने में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक महिला ने हमला कर दिया था और उनके साथ हाथापाई की थी.

ख़बरों के मुताबिक़ महिला ‘लव रेड्डी’ फ़िल्म में रामास्वामी के नेगेटिव रोल की वजह से गुस्से में थी. यह घटना एक तरह से रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ के बीच अंतर से जुड़ी हुई थी.

कॉमेडियन सुनील पाल

सुनील पाल ने दावा किया था कि उनका अपहरण हुआ था

इमेज स्रोत, ANI

कॉमेडियन सुनील पाल को पिछले महीने, दो दिसंबर को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. सुनील दिल्ली से सड़क के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे. आरोपों के मुताबिक़ इसी दौरान उनका अपहरण हो गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ-मुज़फ़्फ़नगर एक्सप्रेसवे पर उनका अपहरण हो गया था.

यह मामला सामने तब आया जब उनकी पत्नी ने मुंबई पुलिस में सुनील पाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

सुनील पाल ने मुंबई पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट नहीं की है और दो बैंक खातों में 8 लाख ट्रांसफ़र कराने के बाद उन्हें मेरठ में छोड़ दिया गया था.

सुनील पाल का कहना था कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मुंबई लौटने के लिए 20 हज़ार रुपए दिए थे.

मुश्ताक़ ख़ान

मुस्ताक ख़ान और सुनीव पाल की कहानी एक जैसी है

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/MUSHTAQKHANACTOR, FACEBOOK/SUNILPALCOMEDIAN

वेलकम और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम करने वाले अभिनेता मुश्ताक़ ख़ान ने दावा किया था नवंबर के महीने में उनका अपहरण हो गया था और रात भर बंधक बने रहने के बाद वह भागने में सफल रहे थे.

यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले की है.

बिजनौर के थाना कोतवाली में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, “15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति का फ़ोन मुश्ताक़ ख़ान को आया. राहुल की तरफ़ से बताया गया कि वो कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना चाहते हैं और इस कार्यक्रम में मुश्ताक़ ख़ान को बुलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें उनकी फ़ीस दी जाएगी.”

“चार नवंबर को राहुल सैनी ने मुश्ताक़ को 25 हज़ार रुपए एडवांस में दिए और बाक़ी रुपए बाद में देने की बात कही थी. इसके अलावा राहुल ने फ़्लाइट का टिकट भी बुक कराया था.”

शिकायत में लिखा है, “20 नवंबर की शाम मुश्ताक़ मुंबई से दिल्ली पहुंचे. यहां से राहुल ने एक कैब बुक की थी जिसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. इस कैब से मुश्ताक़ मेरठ की तरफ़ चल दिए.”

मुश्ताक़ का दावा है कि इस दौरान उनके बेटे के खाते की जानकारी मांगकर उससे लगभग 2 लाख रुपए निकाल लिए गए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS