Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/21/1200x900/Salman_Khan_Bigg_Boss_OTT_3_1714279164508_1747837921281.pngबिग बॉस 19 को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सलमान खान नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं और इस महीने से शो के नए सीजन के पहले प्रोमो की शूटिंग करेंगे। इस बार शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नए नाम शो में नजर आ सकते हैं।

बिग बॉस टीवी ऑडियंस के लिए किसी फेस्टिवल जैसा है। शो को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखी गई है। अपने फेवरेट सेलेब्रिटी को बिग बॉस के घर में एक आम जिंदगी जीते देखना ने हर फैन के लिए खास हो जाता है। दूसरी तरफ अगर शो के होस्ट सलमान खान हो तो एंटरटेनमेंट डबल हो जाता है। अब ताजा खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला है। दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो सकता है। यह चैनल पिछले कई सालों से बिग बॉस का रहा है। इस खबर ने बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की ऑडियंस को परेशान कर दिया था।
इस दिन शूट होगा बिग बॉस 19 का प्रोमो
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 हो रहा है जिसे एंडेमोल शाइन इंडिया ही प्रोड्यूस करेगा। रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि सलमान खान जून के अंत में बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो शूट करेंगे। ये प्रोमो जुलाई के अंत तक टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
नए सीजन के साथ नई थीम
सलमान खान पिछले 16 सीजन से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने शो के दौरान कई बार होस्ट की कुर्सी छोड़ने की बात कही। लेकिन एक बार फिर वो अपने फैंस के लिए बिग बॉस होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस बार बिग बॉस 19 की थीम पहले से ज्यादा मजेदार होगी। इस नए सीजन में कंटेस्टेंट के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। आने वाले दिनों में कुछ सेलेब्रिटी के नामों से जरूर पर्दा उठने की उम्मीद है।
इसके अलावा सलमान खान बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन को होस्ट कर चुके हैं। तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। हालांकि, बिग बॉस OTT 4 को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN