Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/arpitaajcdf_1745889491963_1745889499549.jpg

सलमान खान ने अंदाज अपना अपना के री रिलीज होने के मौके पर मजेदार कैप्शन के साथ शेयर की अपनी शर्टलेस फोटोज। एक्टर की तस्वीरों को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने फिर दिखाई अपनी बॉडी, स्विमिंग पूल में नहाते हुए लिखा-अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को मिले खराब रिव्यूज के बाद अपने को ट्रांसफॉर्म करने में लग गए हैं। एक्टर अब अधितर समय खुद को फिट बनाए रखने और अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं। हाल में सलमान ने कई ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जिन्हें देखकर कहना गलत नहीं होगा कि सलमान इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी मेहनत कर रहे हैं। एक्टर ने अब अपनी नई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है। शर्टलेस सलमान अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर एक्टर ने अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना की री रिलीज के दौरान गाने के लिरिक्स के साथ शेयर की है।

शर्टलेस सलमान

सलमान खान ने स्विमिंग पूल में नहाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एलो जी सनम हम आ गए…अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी’।

कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना
सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना 1994 में रिलीज हुई थी। लेकिन उस समय फिल्म को ऑडियंस नहीं मिली और ये फलम फ्लॉप हो गई। लेकिन समय के साथ फिल्म टीवी पर टेलीकास्ट हुई और आज इसकी गिनती हिंदी सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्मों में होती है। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था जिसमें सलमान खान, आमिर खान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन परेश रावल, शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स थे। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को दोबारा रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस पसंद कर रही है।

बॉडी पर हो रहा है कम

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी फिल्म सिकंदर के बाद नए प्रोजेक्ट्स के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। सिकंदर को ऑडियंस ने नकार दिया। फिल्म को डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे एक्टर्स शामिल थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN