Source :- NEWS18
Last Updated:January 15, 2025, 15:42 IST
फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ ने अपनी रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना ली है. यह फिल्म IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है.
हाइलाइट्स
- सलमान खान की ‘सिकंदर’ IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शीर्ष पर है.
- फिल्म में ‘जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी’ देखने को मिलेगी.
- ईद 2025 पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’.
नई दिल्ली. सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही टॉप कर लिया है. आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए बताते हैं. ‘सिकंदर’ से भाईजान का अभी सिर्फ दमदार लुक सामने आया था कि फिल्म ने पॉपुलैरिटी चार्ट में जगह बनानी शुरू कर दी. आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट अवेटेड 20 फिल्मों की लिस्ट में सलमान की इस फिल्म को पछाड़कर टॉप पर आ गई है.
आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और फेमस सेलेब्स के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे ऑथॉरेटिव सोर्स माना जाता है. आईएमडीबी ने अब साल 2025 की मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई भाषाओं की कुल 20 फिल्में शामिल हैं, जिसनें ‘सिकंदर’ टॉप पर है.
टॉप 5 में ये फिल्म
लिस्ट में सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ पहले नंबर पर है. ए.आर. मुरुगदॉस की इस फिल्म ने आलिया भट्ट की ‘अल्फा’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्म को ‘सिकंदर’ ने पछाड़ दिया है. केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ दूसरे नंबर पर, रजनीकांत की ‘कुली’ तीसरे, ‘हाउसफुल 5’ को लिस्ट में चौथे और ‘बागी 4’ को लिस्ट में पांचवे नंबर पर है.
‘सिकंदर’ को दर्शक हमेशा रखेंगे याद
ए.आर. मुरुगदॉस ने कहा, ‘सिकंदर को 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में शीर्ष पर देखकर मैं बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं. सलमान खान के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा है. उनकी ऊर्जा और समर्पण ने सिकंदर को उस रूप में जीवंत कर दिया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता! इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए मैं साजिद नाडियाडवाला का दिल से धन्यवाद करता हूं. सिकंदर के हर दृश्य को दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार किया गया है. मैंने हर पल को इस तरह से डिजाइन किया है कि वह दर्शकों के साथ हमेशा बना रहे.’
जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी
ए.आर. मुरुगदॉस और सलमान खान की इस सहयोग ने पहले से ही काफी चर्चा पैदा कर दी है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी लोगों के दिलों को छू जाएंगी. सलमान खान द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार दर्शकों को उनके एक्टिंग के एक नए आयाम से परिचित कराएगा और फैंस उनके इस परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ईद 2025 पर दस्तक देगा ‘सिकंदर’
आपको बता दें कि सलमान खान इस ईद 2025 पर ‘सिकंदर’ के साथ वापसी करने वाले हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित किया गया है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 15:42 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18