Source :- KHABAR INDIATV
गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 विकेट से दमदार जीत दर्ज की। जीटी के बल्लेबाजों ने दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 200 रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल करके इतिहास रच डाला। आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस की टीम बिना एक भी विकेट गंवाए 200 प्लस टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली के लिए इस मैच में केएल राहुल ने शतक लगाया, लेकिन उनके ऊपर GT के बल्लेबाज साई सुदर्शन का शतक भारी पड़ गया।
केएल राहुल ने DC के लिए लगाया शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा। वह 5 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। पोरेल 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने केएल का साथ दिया। अक्षर भी 25 रन बनाकर चलते बने। जहां एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर मौजूद केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 60 गेंदों में शतक पूरा किया। वह अंत में 65 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहा। पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद दिल्ली की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब रही।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले ओवर से ही बड़े शॉट्स लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया और वो अंत तक जारी रहा। साई सुदर्शन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 56 गेंदों में शतक पूरा किया। यह आईपीएल में उनकी दूसरी सेंचुरी थी। सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल 93 रन बनाकर नाबाद लौटे और शतक लगाने से चूक गए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रनों की अटूट की साझेदारी की और टीम को एक आसान जीत दिलाई।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV