Source :- KHABAR INDIATV
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस साल के आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी की है। वे करीब करीब हर मुकाबले में रन बना रहे हैं। यही वजह है कि उनकी टीम भी इस वक्त अच्छा खेल दिखा कर प्लेऑफ की तगड़ी दावेदार है। गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात ये है कि इस टीम के टॉप 3 बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साई सुदर्शन के अलावा कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर भी खूब रन ठोक रहे हैं। इस बीच साई सुदर्शन ने अब तो ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है। उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे कर दिया है।
साई सुदर्शन ने इस साल के आईपीएल में बना दिए हैं सबसे ज्यादा रन
कोलकाता में खेले गए कोलकता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले से पहले तक साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 7 मैच खेलकर 365 रन बना लिए थे। वहीं एलएसजी के निकोलस पूरन पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए बैठे थे। यानी सुदर्शन को केवल चार रन और चाहिए थे, ताकि वे पूरन को पीछे कर पाएं। उन्होंने ये काम जल्द ही कर लिया और पहले नंबर पर पहुंच गए।
सुदर्शन 50 से भी ज्यादा के औसत से बना रहे हैं रन
साई सुदर्शन इस साल के आईपीएल में ये आठवां मुकाबला खेल रहे हैं। इसमें भी उनके बल्ले से एक अच्छी शुरुआत देखने के लिए मिली। खास बात ये है कि साई इस साल 50 से भी ज्यादा के औसत और 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौके छक्के भी उनके बैट से खूब आ रहे हैं। जिस तरह का फार्म वे लेकर चल रहे हैं, उससे उम्मीद की जानी चाहिए कि वे इस तरह से और भी रन बनाते चले जाएंगे और हो सकता है कि जब टूर्नामेंट खत्म हो तो वे ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल हो जाएं।
टीम इंडिया में एंट्री की ठोक दी है दावेदारी
साई सुदर्शन के इस प्रदर्शन से अब उनके लिए जल्द ही टीम इंडिया के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं। हालांकि वे वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद वे बाहर हो गए थे। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपना जो पहला मुकाबला खेला था, उसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। अब अगर वे इसी तरह से रन बनाते रहे तो जल्द ही फिर से टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि अभी काफी आईपीएल बाकी है और दूसरे बल्लेबाज भी उन्हें पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV