Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/MixCollage-29-Apr-2025-11-25-AM-217_1745906105819_1745906116366.jpgसाउथ के स्टार नानी ने अब सलमान खान के उस स्टेटमेंट पर जवाब दिया है जिसमें सलमान ने कहा था कि साउथ के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को नहीं देखते हैं।

साउथ के सुपरस्टार नानी अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म हिट 3 को लेकर तैयार हैं। यह इस सीरीज की तीसरी फिल्म होने जा रही है। इसे एक मई को रिलीज किया जाएगा। इस बीच, अब उन्होंने सलमान खान के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें एक्टर ने कहा था कि साउथ इंडियन ऑडियंस आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती है। सलमान के इस कमेंट से नानी सहमत नहीं हैं।
क्या बोले नानी
डीएनए को दिए इंटरव्यू में नानी ने कहा, ‘वह (हिंदी) ऑरिजनल है, यह (साउथ) बाद में आया। ये साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल में ही हुआ है। मगर जो बॉलीवुड को प्यार मिलता है साउथ में, वो तो कई दशकों से होता आ रहा। वहां हर आदमी को आप पूछेंगे कि आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौन सी है, तो वे अमिताभ बच्चन के साथ अपने बचपन की यादों के बारे में बताएंगे। वे कई सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। हम लोग हमेशा ही हिंदी फिल्में देखते हैं। कुछ-कुछ होता है, दिल तो पागल है जैसी फिल्में हैदराबाद और अन्य दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर्स रहीं।’
सुपरस्टार कैसे बन गए
सलमान खान के कमेंट पर बोलते हुए नानी ने आगे कहा, ‘नहीं-नहीं, वहां नहीं चले? बिना चले ही कैसे सुपरस्टार बन गए? 100 पर्सेंट चलती है मूवीज और हम सब उन्हें प्यार करते हैं। हम सभी ने उनकी कई सारें फिल्में देखी हैं। हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों की वहां काफी कल्चरल इम्पोर्टेंस है। हमारे वहां शादियों में दीदी तेरा देवर दीवाना जैसे गाने भी बजते आए हैं।’
सलमान ने क्या कहा था
बता दें कि पिछले महीने सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा था कि जब हमारी फिल्म वहां रिलीज होती है, तो ज्यादा नंबर नहीं आते, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। जब मैं वहां सड़कों पर घूमता हूं तो वे भाई-भाई तो कहते हैं, लेकिन थिएटर्स नहीं जाते। जिस तरह हम लोगों ने उन्हें यहां एक्सेप्ट किया है, उस तरह वहां ऐसा नहीं हुआ है। उनकी फिल्में काफी अच्छा करती हैं, क्योंकि हम लोग उसे देखने जाते हैं। रजनीकांत सर, सूर्या, राम चरण जैसे एक्टर्स… लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में नहीं देखते।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN