Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
साजिद खान: टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 50 विकेट।

पाकिस्तान की टीम ने शान मसूद की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को एकतरफा तरीके से 127 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की तरफ से उनके स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिसमें सभी 20 विकेट उनके स्पिनर्स ने ही हासिल किए। इसी में एक नाम साजिद खान का शामिल है जिन्होंने विंडीज टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए जिसके साथ ही वह एक बड़ा करिश्मा भी करने में कामयाब रहे।

साजिद बने सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले संयुक्त तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर साजिद खान का पाकिस्तान की पिचों पर गेंद से काफी दबदबा देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने अपने 11वें ही टेस्ट मुकाबले में 50 विकटों का आंकड़ा पार कर लिया। साजिद ने जब अपना 50वां टेस्ट विकेट हासिल किया तो वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तानी टीम के संयुक्त रूप से सबसे तेज तीसरे गेंदबाज बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह का नाम है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट सिर्फ 9 मुकाबलों में ही पूरे कर लिए थे। साजिद के अलावा पाकिस्तान के लिए 11 टेस्ट मैच में खान मोहम्मद, अब्दुर रहमान और सईद अजमल ने भी 11 टेस्ट मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

मुल्तान टेस्ट में साजिद ने हासिल किए कुल 9 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में साजिद खान ने दूसरी पारी में जहां 15 ओवर्स में सिर्फ 50 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए तो वहीं विंडीज टीम की पहली पारी में भी उनकी गेंदों का कमाल देखने को मिला था। साजिद ने 12 ओवर्स में 65 रन देने के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए थे, इसी के साथ वह इस मुकाबले में कुल 9 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में ही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी और इस मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें

PAK vs WI: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट, स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा

Champions Trophy: बुमराह क्या तोड़ पाएंगे जडेजा का महारिकॉर्ड, साल 2013 से अब तक है अटूट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV