Source :- NEWS18
Edited by:
Last Updated:January 17, 2025, 16:48 IST
हरजोड़ का पौधा आमतौर पर जंगलों में आसानी से मिल जाता है, लेकिन यह पौधा साधारण नहीं है. यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. (रिपोर्टः अमित कुमार/ समस्तीपुर)
समस्तीपुर के मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सह आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर बालेश्वर शर्मा ने Local18 को बताया कि इस पौधे के गांठ का लेप लगाने से टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड़ती है. हड्डी जुड़ने में मदद करने के अलावा, इसका उपयोग त्वचा और गठिया जैसी समस्याओं में भी कारगर साबित होता है.
इसके चूर्ण का सेवन महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी होता है. इतना ही नहीं, दांत से संबंधित स्कर्वी रोग के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है. आयुर्वेदाचार्य ने कहा कि सांस संबंधित बीमारियों के लिए भी हरजोड़ काफी लाभदायक है.
यह पौधा विशेष रूप से महिलाओं के मासिक धर्म संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है. आवर्त (मासिक धर्म) में दर्द, असमय रुकावट और अनियमितता जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए इस पौधे का उपयोग बेहद प्रभावी होता है.
इसके अलावा, यह पौधा महिलाओं में शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है. इस पौधे के औषधीय गुणों को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेदाचार्य इसका नियमित सेवन और उपयोग करने की सलाह देते हैं. अगर आप हड्डी की समस्या या महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं, तो हरजोर के पौधे का उपयोग एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है.
आयुर्वेद आचार्य ने कहा कि लोग इसे अपने दरवाजा पर सो के रूप में भी लगते हैं. उन्होंने कहा कि इस पौधे के अंदर कैल्शियम मौजूद होता है, जो हड्डियों के जुड़ने और मजबूती के लिए कैल्शियम महत्वपूर्ण है.
Location :
Samastipur,Samastipur,Bihar
First Published :
January 17, 2025, 16:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18