Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 20, 2025, 15:39 IST

Govinda Rejected This Film: 90 के दशक में गोविंदा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. उस दौर में उन्होंने कई टॉप हीरोइनों के साथ काम किया, लेकिन एक एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद उनका…और पढ़ें

गोविंदा ने हीरोइन की वजह से ठुकरा दी थी फिल्म.

हाइलाइट्स

  • गोविंदा ने इस फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट.
  • हीरोइन का नाम सुनते ही ठुकरा दी थी फिल्म.
  • बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी मूवी

नई दिल्ली. गोविंदा 90 के दशक के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक थे. अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के साथ गोविंदा ने ‘कुली नंबर 1’, ‘आंखें’ ‘राजा बाबू’, ‘पार्टनर’ और ‘भागम भाग’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. गोविंदा ने अपने करियर में लगभग सभी टॉप हीरोइनों के साथ काम किया. लेकिन बार उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उनके हाथ से सुपरहिट फिल्म निकल गई थी. उस मूवी का नाम है ‘बीवी नंबर 1’.

गोविंदा ने अपने करियर के पीक पर ‘बीवी नंबर 1’ का ऑफर ठुकरा दिया था. इस फिल्म को डेविड धवन ने उनके लिए ही लिखा था. इसके पीछे वजह थीं सुष्मिता सेन. बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा ने सुष्मिता सेन के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था. हालांकि, गोविंदा के इस फैसले का उनके सफल करियर पर भारी असर पड़ा.

govinda, Biwi No 1 Film, sushmita sen, govinda sushmita sen, salman khan, गोविंदा, सलमान खान, बीवी नंबर 1 फिल्म, सुष्मिता सेन, सलमान खान सुष्मिता सेन बीवी नंबर 1, गोविंदा न्यूज

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी बीवी नंबर 1 फिल्म.

सलमान खान के हाथ लगी फिल्म
इसके बाद फिल्म में गोविंदा का रोल सलमान खान को मिला और उन्होंने तुरंत अपनी हामी भर दी. साल 1999 में थिएटर्स में रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट निकली. ‘बीवी नंबर 1’ फिल्म में सलमान खान और सुष्मिता सेन के अलावा अनिल कपूर, तब्बू, करिश्मा कपूर और सैफ अली जैसे सितारे नजर आए थे.

बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ‘बीवी नंबर 1’ फिल्म 12 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई थी. इसने वर्ल्डवाइड 41.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म की सक्सेस से सलमान खान के करियर की गाड़ी चल पड़ी, लेकिन गोविंदा का करियर ट्रैक से उतर गया.

भूल जाइए ‘शोले’-‘बाहुबली’, ये है भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, FLOP होने के बाद मिले 100 Cr व्यूज

पटरी ने उतर गया गोविंदा का करियर
बीवी नंबर 1 फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद गोविंदा का करियर धीरे-धीरे गिरावट की ओर बढ़ने लगा. 1999 के बाद उनकी कुछ ही फिल्में हिट हुईं और अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. उनका कभी चमचमाता स्टारडम धीरे-धीरे फीका पड़ने लगा.

पिछली फिल्म कहलाई डिजास्टर
बताते चलें कि गोविंदा पिछली बार कॉमेडी फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में मिशिका चौरसिया, दिगांगना सूर्यवंशी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और गोविंद नामदेव ने भी अहम किरदारों में थे. रिलीज होते ही रंगीला राजा डिजास्टर साबित हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि 19 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म सिर्फ 18 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी.

homeentertainment

साल 1999 की फिल्म, जिसे रिजेक्ट करने के बाद शुरू हुआ गोविंदा का डाउनफॉल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18