Source :- NEWS18
नई दिल्ली. संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की. इस मूवी को उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. संजय दत्त अब तक अपने करियर में 160 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से से एक ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ मानी जाती है, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त की इस फिल्म को चार हीरो ने रिजेक्ट कर दिया था.
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने संजय दत्त के डूबते करियर को बचाया था. 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी पाए जाने के बाद वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की सक्सेस ने संजय दत्त के करियर को नया मोड़ दिया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 2003 में रिलीज हुई थी ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’.
फिल्म को चार हीरो ने किया था रिजेक्ट
राजकुमार हिरानी ने शुरुआत में मुन्ना के रोल के लिए आर. माधवन को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने अन्य कमिटमेंट्स के चलते यह ऑफर ठुकरा दिया. इसके बाद अनिल कपूर और विवेक ओबेरॉय को भी इस भूमिका के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन बात नहीं बन पाई. राजकुमार हिरानी ने फिर शाहरुख खान को मुन्ना की भूमिका के लिए शॉर्टलिस्ट किया और संजय दत्त को जहीर के किरदार के लिए चुना गया, लेकिन किंग खान ने अपनी पीठ की समस्या के कारण इस प्रोजेक्ट से भी किनारा कर लिया. इसके बाद संजय दत्त ने मुन्ना का रोल निभाया.
सुनील दत्त ने निभाया था पिता का रोल
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में सुनील दत्त ने भी एक्टिंग की थी, जो कि उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. इसमें उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त के पिता की रोल निभाया था. दोनों के अलावा फिल्म में ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी और बोमन ईरानी ने भी सितारे अहम किरदारों में थे.
लागत से तीन गुना ज्यादा हुई थी कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ सिर्फ 10 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हो गई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 22.97 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि दुनियाभर में टोटल कमाई 34.82 करोड़ हुई.
25 अवॉर्ड जीतकर रच दिया था इतिहास
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ साल 2003 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने कुल 25 पुरस्कार जीते थे, जिनमें 2004 का नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट पॉपुलर फिल्म) भी शामिल है. वहीं, संजय दत्त ने बेस्ट कॉमिक एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
SOURCE : NEWS18