Source :- NEWS18
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की फिल्म हम तुम साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें रानी मुखर्जी भी लीड किरदार में थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. 2000 के दशक में सैफ अली खान अपने करियर में एक बड़े बदलाव से गुजर रहे थे. उन्हें साबित करना था कि वह किसी भी फिल्म को अपने दम पर सफल करा सकते हैं और यह सब ‘हम तुम’ की बदौलत हो पाया.
सैफ अली खान की यह फिल्म कुणाल कोहली के डायरेक्शन में बनी थी. ‘हम तुम’ ने सैफ की एक लीडिंग स्टार के रूप में छवि को बदल दिया, लेकिन इससे पहले कि उन्हें यह मौका मिले, ‘हम तुम’ फिल्म आमिर खान, ऋतिक रोशन और विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुई थी. कुणाल कोहली ने खुलासा किया कि इन सभी ने किसी न किसी कारण से फिल्म को ठुकरा दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि ‘हम तुम’ के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे.
ऋतिक रोशन थे पहली चॉइस
रेडियो नशा के साथ बातचीत में कुणाल कोहली ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले ऋतिक रोशन से कॉन्टैक्ट किया था क्योंकि उन्होंने पहले भी उनके साथ ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में काम किया था, जिसे यशराज फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस किया था. उस फिल्म में रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी थीं. कुणाल ने बताया कि ऋतिक को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी, लेकिन वह इसे करने के लिए खुद को कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रहे थे, क्योंकि उस समय उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं.
फिर क्यों ठुकरा दी थी फिल्म
उस दौर में ऋतिक ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे और कोई मिल गया शायद तब तक रिलीज नहीं हुई थी. कुणाल ने याद करते हुए कहा कि ऋतिक ने उनसे कहा था कि ‘मेरी कुछ फिल्में आने वाली हैं, जो मुझे पता है कि फ्लॉप होंगी, तो मैं अभी एक खराब दौर से गुजर रहा हूं.’
आमिर खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने से किया इनकार
उन्होंने बताया कि ऋतिक इस फिल्म को करने से पहले एक हिट फिल्म चाहते थे और उन्होंने कुणाल से पूछा था कि क्या वह उनके लिए 1-2 साल तक इंतजार कर सकते हैं. इसके बाद स्क्रिप्ट आमिर खान के पास गई, लेकिन उन्होंने इसे पढ़ा तक नहीं, क्योंकि उस समय वह अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहे थे. कुनाल ने बताया, ‘आमिर खान, रीना से तलाक ले रहे थे, तो उन्होंने कहा कि यार, मैं ऐसी मानसिक स्थिति में नहीं हूं कि स्क्रिप्ट भी सुन सकूं, तो मैं इसे सुनूंगा भी नहीं.’
स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते थे विवेक ओबेरॉय
इसके बाद स्क्रिप्ट विवेक ओबेरॉय के पास पहुंची. उस वक्त विवेक सुपरस्टारडम के कगार पर थे. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की कंपनी से दमदार डेब्यू किया था और साथिया जैसी एक कमर्शियल हिट भी दी थी. कुणाल ने बताया, ‘शुरुआत में उन्होंने हमें डेट्स दे दीं, फिर उन्हें कैंसल कर दिया. फिर उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करें, फिर कुछ और हुआ, फिर हमने सोचा अब रहने ही दो.’
सैफ अली खान बने थे फिल्म में हीरो
इसके बाद यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म में लीड रोल के लिए सैफ अली खान का नाम सजेस्ट किया. कुणाल ने बताया, ‘मैंने तुरंत उन्हें (सैफ अली खान) फिल्म के हर सीन में विजुअलाइज किया और मुझे लगा कि वह इसमें शानदार लगेंगे. सैफ ने उस वक्त तक कोई सोलो हीरो वाली हिट फिल्म नहीं की थी. लेकिन आदि (आदित्य चोपड़ा) ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है.’ कुणाल ने बताया कि जब ऋतिक रोशन फिल्म के ट्रायल शो में आए तो उन्होंने भी माना कि सैफ ही इस किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस थे.
सैफ अली खान ने जीता था नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि ‘हम तुम’ फिल्म के लिए सैफ अली खान ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. यह मूवी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की रोमांटिक फिल्म एक बार फिर 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
SOURCE : NEWS18