Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 10, 2025, 10:43 IST

कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच करण जौहर के लिए उन्होंने फिर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह चर्चा में छा गई हैं….और पढ़ें

कंगना ने किया करण जौहर पर वार

हाइलाइट्स

  • कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज होगी।
  • कंगना ने करण जौहर को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया।
  • कंगना ने कहा, फिल्म में करण का रोल ‘चुगलखोर’ वाला नहीं होगा।

नई दिल्ली. इंडस्ट्री में कंगना रनौत अपने काम के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. करण जौहर और उनकी जुबानी जंग तो लोग काफी समय से देख ही रही हैं. एक्ट्रेस उन पर कमेंट करने को कोई मौका नहीं छोड़ती. दोनों की राइवलरी पहले काफी चर्चा में रह चुकी है. अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना इंडियन आइडल शो में पहुंचीं, जहां उन्होंने कहा कि करण जौहर को उनके साथ काम करना चाहिए.

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइनली कट के बाद 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर पिछले साल से ही विवाद छिड़ा हुआ है. शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही इस फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं और जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. पहले ये फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी, अब आखिरकार 17 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.

जितेंद्र की हीरोइन, शत्रुघ्न सिन्हा से रहा अफेयर, विनोद खन्ना पर थीं फिदा, आज गुमनाम है ये हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

चुगलखोर का नहीं बल्कि बढ़िया रोल दूंगी. 
सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अभिनेत्री ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म ऑफर की हैं. हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने यह कहते हुए करण जौहर को फिल्म ऑफर की और कहा , ‘सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास और बहू के चुगली पर आधारित नहीं होगी.’

फिल्म किसी का मजाक बनाने के लिए नहीं
इससे पहले कंगना ने आईएएनएस से बातचीत की और फिल्म से कुछ हिस्सों को हटाने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश पर अपना नजरिया शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि सीबीएफसी का फैसला स्वीकार है. मुझे अच्छा लगता कि फिल्म बिना कट के पूरी आती। लेकिन कट के साथ कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है.

बता दें कि सीबीएफसी ने इतिहास से जुड़े कुछ तथ्यों को पूरी तरह से हटा दिया हालांकि, यह मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है और यह इस बात का प्रमाण है कि इससे फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म में देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बरकरार है इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस कट ने फिल्म को प्रभावित किया है. लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18