Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/14/1200x900/Aamir_Khan_Sitaare_Zameen_Par_1747184063841_1747184081210.jpg

Aamir Khan Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही ट्रोल हो गया है और अब X पर लोग इस फिल्म को बायकॉट किए जाने की मांग कर रहे हैं। वजह है बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स का जंग के दौरान भारत के सपोर्ट में ना बोलना।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
'सितारे जमीन पर' के बायकॉट की उठी मांग, आमिर खान की फिल्म पर लोग बोले- इनके पास देश के लिए वक्त नहीं

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म एक बार फिर सवालों के घेरे में है। साल 2017 में आई ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के बाद उनकी सभी फिल्में बुरी तरह पिटी हैं। अब जब ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल मूवी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर काफी चर्चा थी, और ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म उनके करियर का पुनर्जन्म कराने में मदद कर सकती है, तो ऐसे में ट्रेलर की रिलीज के साथ ही इस फिल्म के भी बायकॉट की मांग उठने लगी है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर फिल्म को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और लोग एक दूसरे से यह फिल्म नहीं देखने जाने की अपील कर रहे हैं।

क्या है यह पूरा मामला?

दरअसल भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान जहां तमाम छोटे-मोटे एक्टर्स इस युद्ध पर खुलकर भारत का समर्थन करते नजर आए वहीं तमाम A लिस्ट एक्टर्स ने सेफ साइड रहना चुना और यही बात उनके फैंस और अन्य तमाम भारतीयों को रास नहीं आई। ज्यादातर लोग जो सोशल मीडिया पर आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं, उनकी शिकायत यही है। मालूम हो कि इससे पहले देशभक्ति से जुड़े कारणों के चलते ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ पिट गई थी।

क्या बोल रही पब्लिक?

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोस्टर पर क्रॉस बनाते हुए शेयर किया और लिखा, “हम बायकॉट तुर्की और बायकॉट अजरबैजान का समर्थन कर रहे हैं और अब वक्त आ गया है जब हमें ‘सितारे जमीन पर’ को भी बायकॉट करना चाहिए। क्योंकि बॉलीवुड के पास देश के लिए वक्त नहीं है और वो अपने पाकिस्तानी फैंस का दिल नहीं दुखाना चाहता है। इन मक्कारों के लिए मेरे मन में जरा भी संवेदना नहीं है। किसी एक्टर/एक्ट्रेस या फिल्म को मेरा जरा भी सपोर्ट नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “देश सबसे ऊपर है। बायकॉट सितारे जमीन पर और बॉलीवुड।”

मिनटों में हुआ वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने तुर्की के प्रेसिडेंट के साथ आमिर खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- भूले तो नहीं हो? एक शख्स ने लिखा- हमारे सितारे हरामजादों इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है जो एक ट्वीट तक नहीं किया देश की सेना को सपोर्ट करने के लिए। जहां एक तरफ X पर ‘सितारे जमीन पर’ को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आमिर खान के फैंस को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया। फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट था और इसके सीक्वल का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। कोई हैरानी नहीं कि रिलीज के साथ ही ट्रेलर वायरल हो गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN