Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
राजकुमार राव

राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज के फेर उलझ गई है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते मेकर्स ने इसके सीधे ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी थी। लेकिन ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज से पहले ही विवादों घिर गई है। फिल्म के ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने शनिवार को अंतरिम आदेश जारी कर मैडॉक फिल्म्स को पीवीआर आईनॉक्स के साथ तय 8 सप्ताह के थियेटर रन को पूरा करने से पहले ‘भूल चुक माफ’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने से रोक दिया।

यह निर्णय मैडॉक फिल्म्स की इस घोषणा के बाद आया है कि फिल्म ‘देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था’ के कारण थियेटर रिलीज को छोड़कर सीधे 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह घोषणा फिल्म के 9 मई को निर्धारित थियेटर रिलीज से ठीक एक दिन पहले की गई। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘हाल की घटनाओं और देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, हमने मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज में अपने पारिवारिक मनोरंजन, भूल चुक माफ़ को 16 मई को सीधे आपके घरों में लाने का फैसला किया है – केवल प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में।’

पीवीआर ने हाईकोर्ट में लगाई मदद की गुहार

इसके तुरंत बाद पीवीआर आईनॉक्स ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और मांग की कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। इसमें कहा गया है कि आखिरी समय में किया गया बदलाव उनके अनुबंध का स्पष्ट उल्लंघन है, जिस पर 6 मई, 2025 को हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि समझौते में फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम करने से पहले 8 सप्ताह की अवधि शामिल थी। करण शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित भूल चुक माफ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म की रिलीज विवादों के फेर में उलझ गई है।

SOURCE : KHABAR INDIATV