Source :- LIVE HINDUSTAN

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने की कोशिश सिर्फ ज्योति मल्होत्रा तक ही सीमित नहीं है। पाक अपनी छवि सुधारने के लिए कई विदेशी महिला यूट्यूबरों का सहारा ले रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ ज्योति मल्होत्रा ही नहीं, इन विदेशी महिलाओं की जुबानी पाकिस्तान रच रहा था झूठी कहानी

भारत में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने पाकिस्तान की एक बड़ी डिजिटल चाल को बेनकाब कर दिया है। मल्होत्रा पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया पर उनके नैरेटिव को आगे बढ़ा रही थी। लेकिन यह महज एक केस नहीं, बल्कि पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने की जद्दोजहद कर रहा है और इसमें वह विदेशी महिला व्लॉगर्स का सहारा ले रहा है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड से ताल्लुक रखने वाली पांच महिला व्लॉगर्स का कंटेंट कमोबेश एक जैसा है, सब पाकिस्तान के गांव, स्कूल, बाजार और गली-मुहल्लों में घूमते हुए वहां की मेहमाननवाजी, शांति और सुरक्षा का बखान करती हैं। रिपोर्ट कहती है कि इन व्लॉगर्स को लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद भी मिली हुई थी।

एक जैसे स्क्रिप्ट पर बनाया गया वीडियो

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन वीडियो की स्क्रिप्ट भी लगभग एक जैसी लगती है। मिसाल के तौर पर ब्रिटिश यूट्यूबर रेबेका ने पिछले दो साल में पाकिस्तान पर 23 वीडियो बनाए हैं। इन वीडियो में वह पाकिस्तानी पुलिस के साथ घूमती नजर आती हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि पाकिस्तान महिलाओं के लिए पूरी तरह महफूज मुल्क है।

ये भी पढ़ें:जासूसी कांड में ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, चार दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत
ये भी पढ़ें:चाहूं तो भी नहीं लड़ सकता बेटी का केस, ज्योति मल्होत्रा के पिता ने ऐसा क्यों कहा
ये भी पढ़ें:ज्योति मल्होत्रा से पहले माधुरी गुप्ता… 15 साल पहले भारत को कैसे दिया था धोखा

दुनिया को गुमराह कर रहा पाक

नीदरलैंड की व्लॉगर फ्लोरा गोन्निन भी पाकिस्तान को एक प्रगतिशील और शांतिपूर्ण मुल्क के तौर पर पेश करती हैं और पश्चिमी मीडिया द्वारा दिखाए गए पाकिस्तान की नकारात्मक छवि को गलत ठहराती हैं। दिलचस्प बात यह है कि फ्लोरा के वीडियो में भी पुलिस एस्कॉर्ट और सरकारी हस्तक्षेप साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह सब कुछ यूं ही नहीं हो रहा, यह पाकिस्तान की एक सुनियोजित डिजिटल प्रोपेगेंडा मुहिम का हिस्सा है, जिसमें विदेशी महिला चेहरों के जरिए दुनिया को यह जताने की कोशिश हो रही है कि पाकिस्तान अब एक नया, बदला हुआ मुल्क है, जबकि सच्चाई यह है कि पाकिस्तान इस वक्त आतंकी ठिकानों, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक बर्बादी से जूझ रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN