Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 18:43 IST
Khoon Bhari Maang Actor: एक्टर आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, लेकिन कभी उनकी जेब में किराये पर कमरा लेने के पैसे भी नहीं थे. वे उस दौर में जावेद अख्तर से मदद मांगने पहुंचे, लेकिन दिग्गज गीतकार ने उन्हें एक डर की …और पढ़ें
नई दिल्ली: सुपरस्टार आज राजनीति की बड़ी शख्सियत हैं. वे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, जो यूनियन मिनिस्टर बने. हालांकि, एक्टर की जिंदगी में सफलता बड़ी मुश्किल में आई थी. संघर्ष के दिनों में उनकी जेब में इतने भी पैसे नहीं होते थे, जिससे वे अपना सिर छुपा सकें, लेकिन आज उनकी बेटी भी करोड़पति है. फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

हम शत्रुघ्न सिन्हा की बात कर रहे हैं, जो पहली दफा 1969 की फिल्म ‘साजन’ में नजर आए थे. उन्होंने ‘प्यार ही प्यार’ ‘बनफूल’, ‘भाई हो तो ऐसा’, ‘जानी दुश्मन’, ‘खुलौना’ जैसी फिल्मों में विलेन के रोल निभाए, लेकिन आगे चलकर हीरो के रोल में मशहूर हुए. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा को यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. तब जावेद अख्तर और सुभाष घई भी संघर्ष कर रहे थे. जावेद अख्तर ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में संघर्ष के दिनों का मजेदार किस्सा सुनाया, जब वे एक छोटे से कमरे में रहते थे और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में रहने के लिए उन्हें एप्रोच किया था. (फोटो साभार: IMDb)

जावेद अख्तर ने शत्रुघ्न सिन्हा के अनुरोध को ठुकरा दिया था, लेकिन शत्रुघ्न ने अपना वो आत्मविश्वास और अंदाज बयां किया, जो आगे चलकर स्क्रीन पर उनकी अनूठी शख्सियत की पहचान बनी. शत्रुघ्न सिन्हा के अनुरोध के बावजूद जावेद अख्तर अपने निर्णय पर टिके रहे. एक्टर के मुंह पर साफ कह दिया कि मैं तुमको नहीं रख सकता. हालांकि, आगे चलकर दोनों अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज बनकर उभरे.

शत्रुघ्न सिन्हा के दोस्त जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी यादगार फिल्में लिखीं और हिंदी सिनेमा का पॉपुलर चेहरा बन गए. जावेद अख्तर की शानदार सफलता के पीछे जबरदस्त मेहनत थी, जो 1960 के दशक में मुंबई में उनके आगमन के साथ शुरू हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड का पॉपुलर चेहरा हैं. जहीर इकबाल से शादी के बाद एक्ट्रेस विवादों में रही थीं, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ा. नवभारतटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा लगभग 100 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा की तरह जावेद ने शुरू में गुजारे के लिए छोटी-मोटी नौकरियां की. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. आखिरकार, उन्हें रमेश सिप्पी फिल्म्स में 175 रुपये की सैलरी पर लेखन की जिम्मेदारी मिल गई.
SOURCE : NEWS18