Source :- LIVE HINDUSTAN
मौके के हिसाब से चुनें बेस्ट नेक डिजाइन
आजकल भले ही रेडी मेड सूट काफी पॉपुलर हो रहे हों लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि जो परफेक्ट फिटिंग सिलवाए हुए सूट में मिलती है, वो इनमें कहां। साथ ही आप अपने स्टाइल के अकॉर्डिंग इन्हें ऑल्टर भी करा सकती हैं। बस इसलिए ज्यादातर लेडीज आज भी सिले हुए सूट पहनना प्रिफर करती हैं। हालांकि सूट सिलवाने से पहले आपको लेटेस्ट ट्रेंड का पता होना भी जरूरी है वरना आपके सूट का पूरा लुक आउट डेटेड भी हो सकता है। आपका यही काम आसान बनाने के लिए हम सूट के गले के कुछ फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं। आप अपनी पसंद और ऑकेजन के हिसाब से इनमें से कोई भी डिजाइन चूज कर सकती हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN