Source :- LIVE HINDUSTAN
इजरायल और गाजा के बीच अक्टूबर 2023 से चल रहा भीषण युद्ध के जल्द विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की बातचीत प्रगति पर है और जल्द ही गाजावासियों को अच्छी खबर की उम्मीद है। इस बीच इजरायली लड़ाके गाजा पर कहर बनकर टूट रहे हैं। दिनभर में 62 फिलिस्तीनियों को मारा जा चुका है। इस तरह गाजा में कुल मरने वालों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, हताहतों की संख्या 1 लाख 10 हजार से ऊपर है। मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि युद्धविराम की बातचीत के बीच इजरायल ने गाजा पर हमले तेज क्यों कर दिए हैं।
इजरायली सेना ने पिछले कुछ दिनों से गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को एक स्कूल और गाजा पट्टी के कई घरों पर बमबारी हुई है। हमास द्वारा नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 24 घंटों में कम से कम 62 लोगों की हत्या कर दी गई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब मध्यस्थों ने कहा है कि युद्ध विराम समझौता पहले से कहीं अधिक निकट है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी गाजा में जल्द से जल्द युद्धविराम इसलिए चाहते हैं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के आगामी 20 जनवरी को गद्दी संभालने से पहले उन्होंने इच्छा जताई है कि लेबनान की तरह गाजा युद्धविराम भी उनकी उपलब्धियों में गिना जाए। ऐसे में जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सीसी ने इजरायल और हमास से युद्ध समाप्त करने का संयुक्त आह्वान किया है।
रूस ने भी गाजा में युद्धविराम को अति आवश्यक बताया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दोहा में चल रही युद्ध विराम वार्ता का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, “समझौते की प्रगति से हम भी उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही गाजावासियों को राहत मिलने वाली है।”
इजरायल ने क्यों तेज किए हमले
इस बार उम्मीदें बढ़ गई हैं कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच अंततः युद्ध विराम समझौता हो जाएगा। कतर की राजधानी दोहा में वार्ताकार गाजा पर इजरायल के 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम वार्ता में गतिरोध तोड़ने के कगार पर पहुंच गए हैं। अपने अंतिम विदेश नीति भाषण में, निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी संकेत दिया कि समझौता शीघ्र ही होने वाला है। मामले की जानकारी रखने वालों का भी कहना है कि गाजा में युद्धविराम कभी भी हो सकता है। यह इसलिए भी, क्योंकि इजरायल ने युद्धविराम की संभावना के बीच गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल का गाजा पर अचानक हमले तेज करना यह दर्शाता है कि सीजफायर जल्द ही होने वाला है और वह हमास को अभी जितना ज्यादा हो सके, नुकसान पहुंचाना चाहता है।
गाजा में मरने वालों की संख्या 47 हजार के करीब
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल के युद्ध से हुई मौतों पर नवीनतम दैनिक अपडेट जारी किया है। एक बयान में कहा गया कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में कम से कम 46,707 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि कल यह संख्या 46,645 थी। घायलों की संख्या भी 110,012 से बढ़कर कम से कम 110,265 हो गयी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN