Source :- LIVE HINDUSTAN

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की तरफ से एक बयान आया है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यूक्रेन से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन इस बातचीत को लेकर कोई पूर्व शर्त नहीं होगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
सीधी बातचीत के लिए तैयार; यूक्रेन में शांति के लिए पुतिन का फैसला, सामने रख दी शर्त

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को यूक्रेन युद्ध में शांति का नया प्रस्ताव रखा है। विजय दिवस के समापन के बाद पुतिन ने कहा कि वह बिना किसी शर्त के तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में यूक्रेनी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यह बातचीत 15 मई को हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने कीव की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों के कहने के बाद भी यूक्रेन बातचीत से पीछे हट गया था।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “रूस ने 2022 में वार्ता को नहीं तोड़ा था। फिर भी शांति के लिए हम प्रस्ताव दे रहे हैं कि बिना किसी शर्त के एक बार फिर हम कीव से सीधी बातचीत करने के लिए तैयार हैं।”

रूसी नेता ने दावा किया कि मॉस्को बार-बार युद्धविराम की कोशिश कर रहा है लेकिन यूक्रेन की तरफ से उसके प्रस्तावों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच में हुई बातचीत के बाद ही एक संयुक्त मसौदा दस्तावेज तैयार किया गया था, और तो और इसके ऊपर कीव के अधिकारियों के हस्ताक्षर भी थे। लेकिन बाद में पश्चिमी देशों के हस्ताक्षेप से यूक्रेन पलट गया और इस प्रस्ताव को कूड़ेदान में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:भारत को पूरा समर्थन; पाक से तनाव के बीच दोस्त पुतिन ने पीएम मोदी से की बात
ये भी पढ़ें:पुतिन के बुलावे पर विजय दिवस में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे जिनपिंग

आपको बता दें कि नाजी जर्मनी के ऊपर अपनी जीत का 80वां वर्ष मना रहे रूस ने यूक्रेन युद्ध में 3 दिनों के लिए एकतरफा युद्ध का ऐलान किया था। यह युद्धविराम रविवार को समाप्त हो गया है। हालांकि इस दौरान यूक्रेन की तरफ से रूसी सेना के ऊपर संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाया गया। पुतिन ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि हमारी तरफ से युद्ध विराम घोषित हो चुका था लेकिन यूक्रेन ने इसका सम्मान नहीं किया। तीन दिन के युद्ध विराम के दौरान यूक्रेनी सेना ने 5 जगहों पर रूसी सीमा पर हमला करने का प्रयास किया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN