Source :- KHABAR INDIATV
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है, और एशेज सीरीज के बाकी मैचों में भी उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। यह चोट उनके पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हुए चोट के बाद फिर से उभर आई है, जब उनके पैर में दर्द हुआ था। इस चोट के कारण हीली को टीम से बाहर किया गया है, और इस समय उनका खेलना संदिग्ध है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगुआई अब ताहलिया मैकग्राथ करेंगी, जिनका लक्ष्य सिडनी में एशेज सीरीज को 8-0 से जीतने और बनाए रखने का होगा। इसके अलावा, हीली के बाहर होने के कारण टीम में ग्रेस हैरिस या जॉर्जिया वोल को जगह दी जा सकती है, जबकि बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी।
देरी से होगा टीम का ऐलान
हीली की चोट के कारण, ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा को भी टाल दिया है। यह घोषणा पहले टी20 मैच के दौरान की जानी थी, लेकिन अब इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि एलिसा के पैर के मध्य भाग में वही दर्द हो गया है, जैसा वनडे सीरीज के बाद प्लांटर फेशिया चोट के दौरान हुआ था। फिलहाल उन्हें बूट पहनकर रखा गया है और वह आज शाम के खेल के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम हीली के इलाज के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रही है और उनकी इंजरी के मैनेजमेंट के लिए एक योजना बनाई जा रही है। आने वाले दिनों में उनकी उपलब्धता का आकलन किया जाएगा और सीरीज के बचे भाग के लिए उनका खेलना तय किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी चोट
हीली को टी20 वर्ल्ड कप में लगी चोट के बाद घुटने की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण वह डब्ल्यूबीबीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। इसके बाद, उन्होंने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल वनडे मैचों में ही खेला, जबकि भारतीय घरेलू सीरीज में भी वह नहीं खेल पाई थीं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में वह विकेटकीपिंग थी। इसके अलावा, 23 जनवरी को कैनबरा और 25 जनवरी को एडिलेड में होने वाली टी20 सीरीज के मैच भी तय हो चुके हैं। अगर हीली इनमें से किसी मैच में खेल पाने में सक्षम होती हैं, तो भी यह सवाल बना रहेगा कि क्या वह टेस्ट मैच की जिम्मेदारी, खासकर विकेटकीपिंग की भूमिका, संभाल पाएंगी।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की धाकड़ प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी लेंगे अंग्रेजों से मोर्चा
क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर, नाईजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराया
SOURCE : KHABAR INDIAN TV