Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/Suniel_shetty_1733545981998_1748184923527.jpgसुनील सेट्टी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब वो पहली बार क्रिकेटर केएल राहुल से मिले थे वो तभी मन ही मन अपनी इच्छा जाहिर कर बैठे थे कि वो उनके घर का हिस्सा बनें। अंत में ये हुआ भी। आज अथिया और केएल राहुल एक बेटी इवारा के पेरेंट्स हैं।

सुनील शेट्टी खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें क्रिकेटर केएल राहुल जैसा दामाद मिला। उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में दामाद के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने केएल राहुल से मिलने के दौरान मन ही मन ये इच्छा जाहिर की थी कि वो उनके घर के दामाद बने। और असल में जब ऐसा हुआ तो उनकी खुशी का सातवें आसमान पर थी। एक्टर ने ये भी बताया कि वो बेटी अथिया की विदाई पर रोए नहीं थे। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया।
केएल राहुल से कनेक्शन
सुनील शेट्टी ने हाल में लल्लनटॉप से बातचीत में कहा, “क्रिकेट और यंग केएल राहुल से मेरा लगाव खास है। आप दिलीप को फोन लगाइए और पूछिए ये। वो मुझे मेरी शूटिंग के बीच में फोन कर कहता था ‘अन्ना इस लड़के में सॉलिड बैटिंग स्किल्स है। आकर देखो इसे’।” सुनील ने बताया कि वो अक्सर अपनी शूटिंग छोड़कर क्रिकेट स्टेडियम पहुंच जाया करते थे।
पहली मुलाकात
सुनील शेट्टी और केएल राहुल की पहली मुलाकात एयरपोर्ट लाउंज में हुई थी। एक्टर के मैनेजर ने उन्हें बताया कि क्रिकेटर केएल राहुल उनसे मिलना चाहते हैं। ये सुनते ही सुनील ने कहा वो खुद उनसे मिलने चलते हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर बहुत ही इज्जतदार और जमीन से जुड़ा इंसान लगा। आगे एक्टर ने कहा, “कहीं न कहीं, मैंने अपने आप से कहा था, ‘वह बहुत अच्छा लड़का है,’ इसलिए ये होना है।” ये बात उन्होंने अपनी बेटी अथिया के साथ उनके रिश्ते के लिए कही थी। सुनील के मन की इच्छा केएल राहुल को उनके दामाद के रूप में देखकर पूरी हुई। इसके अलावा एक्टर बेटी की विदाई पर नहीं रोए थे क्योंकि उन्हें यकीन था उनकी बेटी को केएल राहुल हमेशा खुश रखेंगे।
बेटी का रिश्ता सुन हुई खुशी
एक्टर ने बताया कि जब उनकी पत्नी माना ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी अथिया, क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उनका रिएक्शन सिर्फ इतना था कि वो एक अच्छा लड़का है। अथिया और केएल राहुल अन अब शादीशुदा हैं और एक बेटी इवारा के पेरेंट्स हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN