Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/SSPR_1747887731067_1747887776063.jpgHera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म है, लेकिन चल रहे विवाद कि वजह से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि ये फिल्म अब बन भी पाएगी या नहीं।

सुनील शेट्टी ने परेश रावल को कॉल किया और उनसे ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की। इस बात का खुलासा खुद सुनील शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया है। उन्होंने ये भी बताया कि फोन पर उनकी और परेश रावल की क्या बात हुई है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि परेश रावल आमने-सामने बैठकर इस पूरी घटना पर बात करना चाहते हैं।
परेश रावल ने सुनील शेट्टी से क्या कहा?
सुनील शेट्टी ने ई24 को दिए इंटरव्यू में कहा, “जितने हैरान आप हैं, मैं भी हूं। मैं बात नहीं कर पाया। मेरी परेश जी से बात सिर्फ एक सेकंड के लिए हुई थी। उन्होंने कहा कि मिलकर बात करते हैं, लेकिन अभी तक हम मिल नहीं पाए हैं।”
‘परेश जी ऐसे नहीं हैं’
सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि वह ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन परेश रावल के यूं फिल्म छोड़ने की वजह से वह दुखी हैं। सुनील शेट्टी ने कहा, “हमने तो ट्रेलर भी शूट कर लिया था, पता नहीं क्या हुआ। परेश जी ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अचानक से ऐसी घोषणा कर दें। जब ‘हेरा फेरी’ की बात आई है, तो मैं, परेश जी और अक्षय हमेशा एक टीम रहे हैं।”
“हेरा फेरी सिर्फ फिल्म नहीं, भावना है”- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा ‘वेलकम’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों के सीक्वल्स करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, “मैं सोच चुका था कि जब तक कोई ‘केसरी वीर’ जैसी कहानी नहीं आती, मैं सिर्फ इन फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा बनूंगा, लेकिन अब जो हुआ, वह वाकई दिल तोड़ने वाला है।”
फैंस को है सुनील शेट्टी से उम्मीद
अब फैन्स की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या परेश रावल और सुनील शेट्टी की मुलाकात से कोई समाधान निकलेगा, और क्या ‘बाबूराव’ एक बार फिर अपने पुराने साथियों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN