Source :- NEWS18
Last Updated:May 15, 2025, 13:23 IST
ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली की फिल्म ‘द क्रो’ की शूटिंग के दौरान असली गोली लगने से मौत हो गई. शादी से 17 दिन पहले 28 साल की उम्र में उनका निधन हुआ.
हाइलाइट्स
- ब्रैंडन ली की फिल्म शूटिंग के दौरान मौत हुई.
- शादी से 17 दिन पहले ब्रैंडन ली का निधन हुआ.
- ब्रैंडन ली की मौत असली गोली लगने से हुई.
एक एक्टर की कहानी कुछ ऐसी है जो हिलाकर रख देती है. उसकी शादी में 17 दिन बचे थे. वह एक सुपरस्टार का बेटा था. हर रोज की तरह उस दिन भी वह फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर था. दिल-दिमाग में चल रहा था कि शादी से पहले पूरा काम कर लिया जाए और फिर फुर्सत से कुछ पल परिवार के साथ बिताए जाए. मगर एक ही पल में सबकुछ पलट गया. शूटिंग के वक्त एक गोली चली और सुपरस्टार के बेटे को छलनी कर गई. जी हां, ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि सुपरस्टार के बेटे की असली कहानी है जो अब इस दुनिया में नहीं है.
हम बात कर रहे हैं चीनी एक्टर ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली. ब्रूस ली बेशक चीनी स्टार हो लेकिन इनके एक्शन को इंडिया में खूब प्यार मिला है. वो इकलौते ऐसे चीनी स्टार रहे हैं जिन्हें भारत में भी अपार सफलता मिली है. मगर उनके ऊपर दुखों का पहाड़ तब टूटा था जब जवान बेटे का निधन हो गया.
गन चली और बेटे की मौत
ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली अपनी फिल्म द क्रो की शूटिंग कर रहे थे. उस दिन सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग थी. जहां ब्रैंडन ली और उनके को-स्टार माइकल मासी आमने सामने थे. ब्रैंड को कोस्टार गोली मारता है और वह गिर पड़ते हैं. ये सीन था जिसकी शूटिंग की तैयारी हो चुकी थी. मेकर्स ने गन में नकली के साथ असली गोली भी डाली थी ताकि जूम शॉट में जब गोली चले तो स्पार्क और धुएं को कैप्चर किया जा सके.
कैसे हुई थी मौत
मेकर्स ने पूरी टीम को समझाया था कि पहले शॉट में गन से असली गोलियां निकालकर नकली गोलियां डालना जाएगी. सीन में ब्रैंडन पर नकली गोली चलानी थी और अगले शॉट में असली गोली चलाकर धुआं कैप्च करना था. जैसे ही कोस्टार ने ब्रैंडन पर गोली चलाई. वैसे ही वह धड़ाम से पीछे की ओर गिर गए. शुरुआत में कोई समझ नहीं पाया क्या हुआ. कुछ को लगा एक्टर मजाक कर रहे हैं. मगर कुछ समय तक जब वह उठे नहीं तो हंगामा बरप गया. फिर पता चला कि जो गोली चली थी वो असली थी.
शादी से 17 दिन पहले 28 की उम्र में खो गया सितारा
31 मार्च 1993 को ब्रूस ली के बेटे ने 28 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सबसे दिल दुखाने वाली बात ये थी कि मौत से ठीक 17 दिन बाद उनकी शादी होने वाली थी. सबकुछ तैयारी होने वाली थी लेकिन एक ही पल में सुपरस्टार का घर उजड़ गया. उनकी पार्टनर की बात करें तो ब्रैंडन को डायरेक्टर रेनी हारलीन की पर्सनल असिस्टेंट से प्यार हुआ था. दोनों ने अक्टूबर 1992 में सगाई की थी और साल 1993 में शादी करने वाले थे. लेकिन ब्रैंडन की मौत ने सब खत्म कर दिया. वहीं, अब इस दुनिया में ब्रूस ली भी नहीं हैं. 2003 में 32 की उम्र में उनकी मौत हो गई थी. ये हैरानी भरी बात है कि जवानी में ही बाप और बेटे की जान चली गई. ब्रूस ली ने छोटी सी उम्र में दुनियाभर में खूब नाम कमाया था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18