Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 21, 2025, 04:01 IST

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत, बिहार के पटना में जन्मे, चार बहनों के इकलौते भाई थे. टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान बनाने वाले सुशांत ने ‘काय पो छे!’ से बॉलीवुड में कदम रखा. ‘एमएस…और पढ़ें

Sushant Singh Rajput : सिर्फ 21 रुपये लिए थे इस फिल्म के…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था.
  • टीवी से बॉलीवुड तक, सुशांत ने अपनी पहचान बनाई.
  • ‘एमएस धोनी’ उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई.

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ. वो चार बहनों के इकलौते भाई थे. बचपन से ही सुशांत बड़े सपने देखा करते थे. पढ़ाई और खेल में उनका बहुत मन लगता था, लेकिन उन्होंने एक्टर बनने का सपना अपनी आंखों में संजोया और उसे पूरा भी किया. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की. इस सीरियल ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. लोग उनके किरदार ‘मानव’ को बहुत पसंद करते थे. उनकी एक्टिंग ने साबित कर दिया कि वो बहुत आगे तक जाएंगे.

सुशांत ने 2013 में फिल्म ‘काय पो चे!’ से बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली ही फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ जैसी फिल्मों में काम किया.

‘एमएस धोनी’ ने बदल दिया करियर

सुशांत के करियर का सबसे बड़ा मोड़ 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनी. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सुशांत ने अपने एक्टिंग से हर किसी को इंस्पायर किया. फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. सुशांत ने ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. खास बात ये थी कि वो हर रोल को अपनी मेहनत और ईमानदारी से प्ले करते थे.

फिल्म ‘पीके’ में काम के लिए नहीं लिया पैसा

सुशांत का दिल भी उतना ही बड़ा था जितनी उनकी प्रतिभा. उन्होंने ‘पीके’ फिल्म में 15 मिनट के रोल के लिए कोई फीस नहीं ली. राजकुमार हिरानी ने उन्हें शगुन के तौर पर 21 रुपये दिए, जिसे सुशांत ने खुशी-खुशी स्वीकार किया.

2020 में कहा दुनिया को अलविदा

साल 2020 में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस और फिल्में उन्हें हमेशा याद रखेंगी. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें दिल से याद कर रहे हैं. सुशांत की कहानी हर उस इंसान को मोटीवेट करती है, जो बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखता है.

homeentertainment

सुपरहिट से रखा बॉलीवुड में कदम, दिवंगत स्टार ने आमिर की मूवी में Free किया काम

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18