Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम।

भारत की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि ये फैसला पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया गया है। जारी किए गए डाटा से मिली जानकारी के अनुसार, जस्टिस KVV सुप्रीम कोर्ट के सबसे अमीर जज हैं। आइए जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले के बारे में क्या कुछ कहा है।

नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया भी सार्वजनिक

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया को भी जनता की जागरूकता के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें हाई कोर्ट कॉलेजियम को सौंपी गई भूमिका राज्य सरकारों, भारत सरकार से प्राप्त भूमिका और इनपुट और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के विचार शामिल हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या बताया?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले को लेकर कहा- “उच्चतम न्यायालय की पूर्ण अदालत ने एक अप्रैल 2025 को निर्णय लिया कि इस न्यायालय के न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण उसकी वेबसाइट पर अपलोड करके सार्वजनिक किया जाएगा। पहले से प्राप्त न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण अपलोड किया जा रहा है। अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण भी प्राप्त होते ही अपलोड कर दिया जाएगा।”

न्यायपालिका पर उठ रहे थे सवाल

दरअसल, हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कथित तौर पर भारी मात्रा में नोटों का ढेर मिलने का दावा किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया था। हालांकि, इस घटने के बाद न्यायपालिका में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस मामले को लेकर न्यायपालिका पर निशाना साधा था।

ये भी पढ़ें- 13 दिन से लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान, भारत में अब बजेंगे युद्ध सायरन

पाकिस्तान में मचेगा हाहाकार, खरीफ सीजन की शुरुआत में 21% पानी की होगी कमी

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS