Source :- KHABAR INDIATV
जिम सरभ ने राब्ता में सुशांत संग काम किया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपने फैंस के दिलों में अब भी जिंदा हैं। अपने फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ ऐसी फिल्में दीं, जो दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में सफल रहीं। 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर आई तो इस खबर ने सबको चौंका दिया। अभिनेता ने 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन फैंस के दिलों में सुशांत अब भी जिंदा हैं। सुशांत ने अपने करियर को शेप करने के लिए खूब मेहनत की और त्याग भी किए। हाल ही में उनके ‘राब्ता’ के को-स्टार जिम सरभ ने उनके एक त्याग के बारे में बात की।
Related Stories
जिम सरभ ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में की बात
जिम सरभ ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की और उनसे जुड़े कुछ खुलासे किए। जिम सरभ को जब उनकी फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें दिखाई गईं, तब उन्हें राब्ता के दिनों की तस्वीर भी दिखाई दी। तस्वीर देखते ही जिम सरभ ने बताया कि ये फोटो मॉरीशस में उनके दूसरे शेड्यूल के बाद ली गई थी।
जब सुशांत ने 5 दिन तक नहीं खाई रोटी
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए जिम सरभ ने कहा- ‘वह बहुत शानदार डांसर थे और उनकी खासियत थी कि उनका अपने पूरे शरीर पर कंट्रोल था। मुझे लगता है कि उन्होंने करीब 5 महीने तक रोटी नहीं खाई थी या ऐसा ही कुछ।’ इसी दौरान उन्होंने उन्होंने बताया कि सुशांत को फिट किया गया था, क्योंकि तब वे फिट नहीं थे। उन्हें एक मसल सूट में दिखाया गया था। उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अपनी कलाई भी तोड़ ली थी।
आसानी से डांस-एक्शन सीक्वेंस सीख लेते थे सुशांत
जिम सरभ ने बताया कि कैसे सुशांत बेहद आसानी से डांस और एक्शन सीक्वेंस सीख लेते थे। जब वह अमेरिका में थे, एक शो के चलते, सुशांत वहां एक्शन सीन्स का अभ्यास कर रहे थे जिम सरभ ने बताया कि बैंकॉक के एक ट्रेनिंग सेंटर में उन्होंने कुछ बुनियादी बातें सीखने के लिए 4 दिन बिताए, जबकि सुशांत ने ये चीजें, पूरी फाइट की कोरियोग्राफी में मात्र 1 दिन में महारत हासिल कर ली।
2027 में रिलीज हुई थी राब्ता
बता दें, दिनेश विजान के डायरेक्शन में बनी ‘राब्ता’ 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे और उनके साथ फिल्म में कृति सेनन नजर आई थीं। वहीं जिम सरभ फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए थे। यह फिल्म एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी नियति पहले से जुड़ी होती है। पुनर्जन्म पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
SOURCE : KHABAR INDIATV