Source :- LIVE HINDUSTAN
सिंपल सूट को स्टाइलिश बना देंगे ये पैटर्न
रेडीमेड सूट भले ही कितने भी पॉपुलर हो गए हों लेकिन आज भी ज्यादातर लेडीज सिले हुए सूट पहनना प्रिफर करती हैं। वजह है इनकी परफेक्ट फिटिंग और कस्टमाइज डिजाइन। टेलर से आप अपने कंफर्ट के मुताबिक सूट को स्टिच करा सकती हैं। लेकिन परफेक्ट डिजाइन खोजना थोड़ा तो चैलेंजिंग होता ही है। आपकी इसी काम में मदद करने के लिए हम लाए हैं कुछ चुनिंदा नेकलाइन और स्लीव्स के डिजाइन, जो देंगे आपके सूट को स्टाइलिश लुक।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN